Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज एक दिवसीय दौरे पर पहुँचेभिंड,रोड शो के दौरान ज़ोरदार हुआ स्वागत,

स्टार न्यूज एमपी/डेस्क/ के प्रदीप शर्मा/भिंड

विधान सभा चुनावों के बाद आभार सभा और 193 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन के साथ सहकारिता एवं किसान सम्मेलन का राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजन भिण्ड में किया गया था,जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वर्च्युअली सिंगल क्लिक के ज़रिए जहां प्रदेश के 80 लाख किसानों के खातों में किसान कल्याण योजना के तहत 1816 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफ़र की वहीं फसल बीमा योजना के तहत क़रीब 25 लाख से अधिक किसानों को 755 करोड़ रुपए भी खातों में भेजे,साथ ही ज़िले के 193 करोड़ रुपए के 68 विकासकार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण भी कार्यक्रम के दौरान जैसा उम्मीद थी कि सीएम के प्रथम आगमन पर बढ़ी सौग़ातों की घोषणा हो सकती है, वैसा कुछ भी नहीं हुआ, सीएम ने मंच से जनता को क़रीब 10-12 मिनट संबोधित किया इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार और पीएम मोदी की तारीफ़ों के कसीदे पड़ते नज़र आये।

सीएम से स्थानीय प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ माँगे रखी थी इनमें से कुछ माँगो को सीएम ने मान ली तो वहीं कुछ को टाल दिया, मुख्यमंत्री ने भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह की गौरीसरोवर के सौंदर्यीकरण का जिम्मा उठाया,वहीं मंत्री राकेश शुक्ला की माँग पर मेंहगाँव क्षेत्र में गर्ल्स डिग्री कॉलेज बनाये जाने की घोषणा की,इसके अलावा लहार विधायक ने एक पुल की माँग रखी थी सीएम ने उसे भी जल्द मंज़ूरी दिलाने की घोषणा मंच से की है।
सीएम मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा ग्वालियर से इटावा तक का नेशनल हाईवे 719 जो अभी तक डबल लेन है और भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 4 लेन प्रस्तावित है, सीएम ने उसे वर्तमान सांसद और बीजेपी उम्मीदवार संध्या राय की माँग पर 6 लेन बनाने की घोषणा की है,वहीं भिंड में लंबे समय से चली आ रही कृषि महाविद्यालय की माँग पर सीएम ने सामान्य कॉलेज में कृषि सब्जेक्ट पढ़ाने की वयवस्था का आस्वासन देकर चलता कर दिया।
सीएम ने संबोधन समाप्त करने से पहले कांग्रेस पर भी निशाना साधा उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा गए एक भैया पैदल पैदल घूम रहे हैं उनकी पार्टी ने पहले तो भगवान राम और राम के जन्मस्थान का विरोध किया अब कहते हैं कि राम आपके भी है और हमारे भी हैं,मुख्यमंत्री ने आगे कहा के हमारे और आपके राम मैं यह अंतर है कि हम जय श्रीराम बोलकर कार सेवा करने गए लेकिन और कार सेवकों पर आप के साथियों ने गोलियां चलायी और बाद में आपने उनकी पीठ थपथपायी यह पाप कांग्रेस के माथे है इसको कोई नहीं बचा सकता
वहीं उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया,सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद प्रधानमंत्री राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए गए बाद में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ जिसका निमंत्रण दिया गया तब भी आप नहीं आए, आपने निमंत्रण ठुकरा दिया वह कांग्रेस के इतने बड़े बेशर्म लोग जिन्होंने करोड़ों हिन्दुओं, और सर्व समाजों की भावनाओं का अपमान किया, इन अभागों ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकराया है. इनका भला कैसे होगा।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें