Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

भिंड में डॉक्टर्स और अटेंडर के बीच मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, दोनों ओर से पुलिस थाने में दिया गया शिकायती आवेदन।

स्टारन्यूज़ एमपी डेस्क/भिण्ड/प्रदीप शर्मा


भिंड में डॉक्टर की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में डॉक्टर अटेंडर के साथ मारपीट करते हुए कैप्चर हुआ है।हालांकि दोनों ओर से पुलिस थाने में कार्रवाई के लिए शिकायती आवेदन दिया गया है।

कहते हैं डॉक्टर धरती का भगवान होता है और वह मरते हुए व्यक्ति को जीवन दान देता है, लेकिन भिंड में इसके उलट लहार चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर महिला मरीज के साथ आये पति के साथ मारपीट करते हुए दिख रहा है, जानकारी के अनुसार लहार कस्बे के बाढ़ क्रमांक 9 रहने वाले धनीराम बघेल अपनी पत्नी गुड्डी के घुटनों में होने वाले असहनीय दर्द के इलाज के लिए लहार चिकित्सालय लेकर गए थे, जहां पहुंचकर उन्होंने पहले पर्चा बनवाया और कमरा नंबर-6 में पहुंचे जहां पर पदस्थ डॉक्टर शिशु रोग विशेषज्ञ किशन सिंह राजावत मौजूद थे, धनीराम बघेल की गलती केवल इतनी सी थी कि उन्होंने डॉक्टर साहब से पत्नी को होने वाले असहनीय दर्द के चलते जल्दी देखने की गुहार लगाई,फिर क्या था डॉक्टर साहेब भड़क गए और उन्होंने कमरे से बाहर निकल कर धनीराम बघेल की लात घुसो से पिटाई लगाने लगा दी जिसका वीडियो भीड़ में से किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वहीं घटना के बाद धनीराम ने डॉक्टर किशन सिंह राजावत के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लहार थाने में शिकायती आवेदन दिया है, वही डॉक्टर किशन सिंह राजावत ने भी थाने पहुंच कर धनीराम बघेल के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और ड्यूटी रत डॉक्टर से अभद्रता करने का लहार पुलिस थाने शिकायती आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर है, आज ड्यूटी पर बैठकर जब बह बीमार बच्चों को एग्जामिन रहे थे उसी समय धनीराम बघेल नाम का व्यक्ति वहां पर पहुंचा और डॉक्टर से अपनी बीमारी से पीड़ित मरीज पत्नी के इंजेक्शन लगवाने के लिए दवाव डालने लगा, डॉक्टर किशन सिंह ने कहा के इंजेक्शन डॉक्टर नहीं लगते हैं वह इंजेक्शन कक्ष में जाकर लगबाएं जिस पर धनीराम बघेल उनसे गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्रता करने लगा, जिसका उन्होंने बचाव किया और इस बचाव का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है वायरल वीडियो में उन्हें अटेंडर धनीराम बघेल को को मारते हुए बताया जा रहा है जबकि वह धनीराम बघेल द्वारा उनसे की जा रहे है, उन्होंने अटेंडर के साथ किसी प्रकार की अभद्रता नहीं की है,वही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर विजय शर्मा का कहना है कि डॉक्टर के साथ हुई अभद्रता के लिए उन्होंने थाने में शिकायती आवेदन दिया है, और अटेंडर के साथ मारपीट जैसा मामले की शिकायत आती है तो विभागीय जांच कराई जाकर कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दे कि डॉक्टर्स और मरीजों और उनके साथ आये अटेंडरों के बीच कहा-सुनी मारपीट की घटनाएं आम बात होती जा रही है, जरा जरा सी बातों पर कभी झगड़ा पर अटेंडर उतारू होते हैं तो कभी डॉक्टर्स इन होने वाले झगड़ों के बाद कई बार डॉक्टर अथवा स्वास्थ्य स्टाफ काम बंद कर धंधे पर बैठ जाता है तो कभी हड़ताल होती है आखिरकार परेशान होता है तो आए केवल मरीज है जो एक और बीमारी से पीड़ित होता है तो दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के रवैये से उसकी जान पर बन आती है।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें