Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

हनुमान जयंती के अवसर पर, दंदरऊआ धाम स्थित डॉक्टर हनुमान मंदिर पर, श्रद्धालुओं की भारी भीड़, दो लाख से अधिक हनुमान भक्तों के पहुंचने की उम्मीद।

देशभर में हनुमान जयंती की धूम है, भगवान श्री राम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया जा रहा है, हनुमान भक्त हनुमान मंदिरों पर पहुंचकर महावीर हनुमान के श्रद्धा भाव से दर्शन परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं, चंबल अंचल के भिंड जिले में दंदरऊआ धाम स्थित प्राचीन डॉक्टर हनुमान मंदिर की ख्याति देशभर में फैली हुई है, आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर लाखों की तादाद में हनुमान भक्त यहां पर पहुंच रहे हैं, दंदरौआ धाम में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है,
दंदरऊआ धाम में स्थित डॉक्टर हनुमान की मूर्ति देश भर में एकमात्र ऐसी मूर्ति है जो सखी भेष मैं होकर नृत्य मुद्रा में है, मान्यता है कि यहां पर आने वाले गंभीर से गंभीर बीमारी के मरीज डॉक्टर हनुमान की पांच परिक्रमा मात्र से ठीक हो जाते हैं, इस मंदिर पर आसपास के अंचल के हनुमान भक्तों के अलावा उत्तर प्रदेश,राजस्थान,हरियाणा,दिल्ली,पंजाब,कोलकाता,अहमदाबाद,
महाराष्ट्र से हनुमान भक्त यहां पर पहुंचते हैं,आज बीती देर रात्रि से ही डॉ हनुमान के दर्शनों के लिए लोग पहुंचना शुरू हो गए थे, सुबह 4:00 बजे डॉक्टर हनुमान का फूल बंगला सजाया गया,इसके उपरांत हनुमान जी को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया, तदुपरान्त आरती के पश्चात लोगों के दर्शनों के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए, जहां पर लाखों की तादाद में पहुंचे हनुमान भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन लाभ प्राप्त किया, हनुमान भक्तों को दर्शनों के वक्त किसी प्रकार की परेशानी हो उसके लिए पुलिस लाइन से महिला और पुरुष पुलिस बल भेजा गया है, साथ ही परिसर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी की व्यवस्था की गई है, भक्तों के लिए पानी और प्रसादी की मंदिर की ओर से 24 घंटे व्यवस्था की गई है, शाम 8:00 बजे श्री राम भक्त हनुमान की महाआरती की जाएगी, साथ ही मंदिर प्रसासन की और से परिसर में कई प्रदेशों से आए पहलवानों के दंगल का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहलवान जोर आजमाइश भी करेंगे।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें