Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला का प्रथम भिंड आगमन के दौरान हुआ भव्य स्वागत,

स्टारन्यूज़एमपी डेस्क/भिण्ड


मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा में मेहगांव से विधायक चुने गए राकेश शुक्ला ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार भिंड आगमन किया, इस दौरान ज़िले की जनता ने उनका ऐसा भव्य स्वागत किया कि ज़िले के अब तक के इतिहास में शायद ही कभी किसी मंत्री को जनता का इतना प्यार मिला हो।

मेहगांव से विधायक चुने गये राकेश शुक्ला अब मध्यप्रदेश की मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, और मंत्री बनाने के बाद अपने ग्रह क्षेत्र भिंड ज़िले में पहली बार लौटे तो जनता ऐसा स्वागत सत्कार किया कि देखने वाले भी दंग रह गये, सुबह 11:00 बजे ग्वालियर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना कर राकेश शुक्ला का काफिला ग्वालियर से रवाना हुआ और स्वागतो का सिलसिला ग्वालियर से ही शुरू होते हुए  भिंड ज़िले की सीमा मालनपुर तक पहुंचाते हुए उन्हें 3:00 बज गए
-पैदल चलते मंत्री के साथ चली हज़ारों समर्थकों की भीड़, समर्थकों और चाहने वालों ने जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया, मालनपुर से गोहद और गोहद से मेहगांव की सीमा तक आते आते मंत्री को रात का 11 बज गये,लेकिन स्वागत की बेला चलती रही,फूलों के हार, क़रीब पाँच हजार समर्थक और पाँच सौ वाहनों के क़ाफ़िले के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला पैदल ही हर स्वागत मंच तक पहुँचे, और लोगों से मिले,
-हर बीस कदम पर हुआ मंत्री राकेश शुक्ला का स्वागत,
मेहगांव से विधायक बने मंत्री राकेश शुक्ला ने जैसे ही अपने विधानसभा क्षेत्र में एंट्री की तो क्षेत्र की जनता मंत्री की एक झलक पाने के लिए ऐसे उमड़ी की शायद किसी सीएम की रैली में भी इतना जनसैलाब नहीं देख गया हो, क़रीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में ही हर 20 कदम पर एक स्वागत मंचा था सकड़ों मंचों पर होते हुए कैबिनेट मंत्री भिंड के लिए आगे बढ़ते गए,

-जेसीबी मशीनों से की गई पुष्प वर्षा,
समर्थकों में मंत्री के स्वागत का ऐसा जुनून दिखायी दिया कि क़रीब आधा दर्जन जेसीबी मशीनों से उनके ऊपर पुष्प वर्षा की गई, जगह जगह तुलदान भी कराया गया, कई जगह क्रेन फूल माला पहनकर स्वागत किया गया, रात क़रीब 11 बजे तक मंत्री राकेश शुक्ला मेहगांव के नगरीय क्षेत्र में ही रहे इसके बाद उनका काफिला नेशनल हाईवे 719 से होते हुए भिंड मुख्यालय के लिये रवाना हुआ।

-रात ढाई बजे हुई जिला मुख्यालय पर एंट्री, ठंड में भी डटे रहे समर्थक,
इस कड़कड़ाती ठंड में ग्रामीण इलाक़ों में भी लोगों का जोश कम नहीं हुआ रात दो बजे तक लोगों ने महगाँव, गिजुर्रा, बरोही, लावन तक क़रीब 60 स्वागत मंच बना रखे थे और बार मंच पर मंत्री रुकते हुए समर्थकों और चाहने वालों से मिलते हुए आगे बढ़े,  रात क़रीब 2:30 बजे भिंड मुख्यालय पर पहुँचे जहां लावन पुलिया से लेकर भिंड बस स्टैंड, वीरेंद्र नगर होते हुए मुख्यबाज़ार से मंत्री का काफ़िला आगे बढ़ा और क़रीब दो सौ ज्यादा जगहों पर उनका भव्य स्वागत किया गया, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला का स्वागत सत्कार सुबह 5:00 तक भिंड शहर में चला रहा।
-कल अधिकारियों से करेंगे मुलाकात,
कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला शनिवार अलसुबह क़रीब 5 बजे भिंड सर्किट हाउस पर पहुँचे जहां उनके साथ कई भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी समर्थक और नेता भी पहुँचे, मंत्री शुक्ला विश्राम के बाद शनिवार को ज़िले के आला अधिकारियों से मुलाक़ात करने के बाद कलेक्ट्रेट में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें