Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

दस दिन पहले हुई पांच लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरातों की लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, एक नाबालिक समेत दो आरोपी गिरफ्तार, लूटा हुआ मशरूका बरामद।

स्टारन्यूज़ डेस्क/भिण्ड

बीते सात दिसंबर को उमरी थाना इलाके के कनावर तिराहे पर पर हुई पांच लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरातों की लूट के मामले का भिंड पुलिस ने खुलासा कर एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा हुआ मसरुका बरामद कर लिया है, जब कि लूट के मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है, भिंड पुलिस अधीक्षक असित यादव ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर बताया कि उमरी थाना इलाके के कनावर गांव के रहने वाले मुन्ना सिंह के बेटे राजेंद्र की शादी के लिए वह अपने दामाद राजू सिंह के साथ भिंड से सोने चांदी के पांच लाख रुपये कीमत के जेववरात बनवा कर ले जा रहे थे, जैसे ही वह गांव के नजदीक कनावर तिराहे पर पहुंचे तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने अचानक हमला कर सोने चांदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए थे, घटना के बाद पीड़ित मुन्ना सिंह ने उमरी थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, घटना को चैलेंज के रूप में लेते हुए भिंड पुलिस ने साइबर टीम की मदद से घटना की तहकीकात शुरू की जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दतिया जिले के प्रकाश नगर इलाके में दबिश देकर थानेदार मोगिया और एक 16 साल नाबालिक को अरेस्ट कर पूछताछ की तो उन्होंने लूट की वारदात कबूल करते हुए मुन्नालाल से लूटा हुआ मसरूका बरामद करवा दिया, हालांकि इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस सर गर्मी से तलाश कर रही है, पकडे गए लुटेरे आदतन अपराधी है और उन पर पहले से लूट ओर चोरी की कई वारदातें दर्ज है, पुलिस को उम्मीद है की इन लुटेरों से लूट की और बारदतों का खुलासा होने की उम्मीद है, वही लूट की इस वारदात का खुलासा होने के उपरांत पीड़ित मुन्नालाल ने पुलिस अधीक्षक समेत माल बरामद करने वाली टीम का धन्यवाद अदा करते हुए फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें