मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का समय नजदीक आता जा रहा है राजनीतिक पार्टियों अपने स्टार प्रचारकों को विधानसभा दर विधानसभा भेज कर मतदाताओं को लुभाने का काम कर रही है, इसी तारतम्य में आज भिंड में कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक निशा वांगरे कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के समर्थन में सभा करने पहुंची थी, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भिंड विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह के समर्थन में शहर की खंडा रोड पर आम सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट करने के लिए लोगों से अपील की, बहीं मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भिंड जिले की पांचो विधानसभा सीटें जीत रही है, कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी मंच से कहते थे कि केंद्र सरकार दिल्ली से एक रुपए भेजती हैं तो आम लोगों के पास 15 पैसे ही पहुंचाते हैं, बकाया भ्रष्टाचार की चढ़ जाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को समाप्त करके दिखा दिया और जो केंद्र से किसानो खातों में जो पैसा भेजा जा रहा है वह पूरा का पूरा पहुंच रहा है, एक पैसे का भी कहीं भी भ्रष्टाचार नहीं हो रहा यह भारतीय जनता पार्टी की सफलता है, वही मध्य प्रदेश में सीएम चेहरे यह सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे पास चेहरे ही चेहरे हैं,चुनाव होने के बाद स्थानीय नेतृत्व और केंद्र मिलकर सीएम का चेहरा तय करते हैं।

Author: Star News MP



