भिंड जिले के मेहगांव और गोरमी कस्बे में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का घोष के साथ पद संचलन धूमधाम से निकाला गया, कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह स्वयंसेवकों पर स्थानीय लोगों ने पुष्प बरसा कर उनका सम्मान किया, मेहगांव नगर में सरस्वती प्रांगण से शुरू होकर पुरानी बस्ती हाट बाजार,मौ रोड,हनुमान रोड, ग्वालियर रोड होते हुए वापस सरस्वती प्रांगण में कार्यक्रम का समापन हुआ, मेहगांव नगर में पद संचलन ने छ: किलोमीटर का रास्ता तय किया मेहगांव नगर के पद संचलन में 300 के करीब स्वयंसेवक कों ने हिस्सा लिया, वहीं गोरमी कस्बे में पद संचलन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर सदर बाजार कचनाव रोड, पुरानी बस्ती होते हुए करीब तीन किलोमीटर का रास्ता तय कर कार्यक्रम का समापन हुआ गोरमी नगर में पद संचलन में हिस्सा ले रहे स्वयंसेवकों पर जगह-जगह स्थानी लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का सम्मान कर उत्सवर्धन किया,खंड संघ चालक बन्नाम सिंह परमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन विजयदशमी पर्व के रूप में बुराई पर अच्छाई की जीत और स्वयंसेवकों और समाज में अनुशासन की भावना जागृत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशभर में पद संचलन का आयोजन करता है।
वही कार्यक्रम मुख्य रूप से सम्मिलित हुए जिला प्रचारक शिवांशु जी के ओजस्वी उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Author: Star News MP



