Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

नामांकन दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ में प्रत्याशियों ने दिखाया दम कांग्रेस बीजेपी बहुजन के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी की ज़ोरदार रैली।


विधानसभा चुनाव के नामांकन दाखिल के आख़िरी दिन भिंड में बीजेपी, कांग्रेस,बसपा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरने के साथ साथ शक्ति प्रदर्शन किया,विशाल रैलियों और हज़ारों कार्यकरतों की भीड़ के साथ एक एक कर जिला कलेक्ट्रेट पहुचे,
दरअसल मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों के नामांकन जमा करने की सोमवार को आख़िरी तारीख़ थी इस दौरान ज़िले की पाँचों विधानसभाओं से उम्मीवार अपने नामकान भरने पहुँचे थे,जिनमे मेंहगाँव विधानसभा से कांग्रेस प्रयाशी और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के भांजे राहुल सिंह कुशवाह भी थे,युवा नेता राहुल का कहना है इस बार चुनाव में जनता ने कांग्रेस का साथ देने का मन बना लिया है,उनपर कांग्रेस ने भरोसा जताया है जिस पर बह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे,वहीं वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने भी भिंड विधानसभा से बीएसपी से नामांकन दाखिल करने के बाद शहर में विशाल रैली निकालने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि उन्हें बसपा में घर वापसी की बहुत ख़ुशी हो रही है,और अब जनता के आशीर्वाद के लिए एक बार फिर मैदान में उतर रहे है,उन्होंने कहा कि इस बार टक्कर किसी ने नहीं है लड़ाई दूसरे तीसरे चौथे पयदान की है क्योंकि हाथी पिछली बार भी नंबर एक था इस बार भी नंबर एक पर ही रहेगा,इस चुनाव की राम और रावण का यूद्ध बताया,इधर भाजपा से चुनाव मैदान में खड़े हुए पूर्व विधायक और बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह ने भी पूरे नगर में बीजेपी की विशाल रैली निकाली जिसमें मौजूद समर्थकों की भीड़ और जनसमर्थन देखने लायक़ था,भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र कुशवाह का कहना था ये जनसमर्थन बीजेपी की जीत का इशारा है,आज पूरा भिंड भाजपा मय नज़र आराहा है,ये नजारा प्रतिद्वंदियों के लिए जनता का सीधा जवाब है,प्रदेश में पहलीबार चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राहुल कुशवाह ने भी विशाल रैली कर सबको चौंका दिया है।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें