Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

भिंड पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर गृह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार बड़ी तादाद में अवैध हथियार बरामद


विधानसभा चुनाव में भिंड को दहलाने की साजिश पुलिस ने एक बार फिर ना काम कर दी है,मुखविर द्वारा मिले टिप्स के आधार पर पुलिस ने अवैध हथियारों के सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 अवैध कट्टे और पांच जिंदा राउंड बरामद कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस उप अधीक्षक संजीव पाठक से जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में अवैध हथियारों के उपयोग रोकने के लिए भिंड पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया हुआ था, जिसके चलते शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शहर के बेटी बचाओ चौराहे के पास दो संदिग्ध बाईक सवार युवक अवैध हथियारों को बेचने की फिराक में है, सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 10 अवैध देशी तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है कि अवैध हथियार कहां से लेकर आए थे और किसे खपाने जा रहे थे, पकड़े गए आरोपियों में एक सिद्धांत सिंह नाम का युवक है उसका अंतरराज्यीय हरियाणा के मानेसर से कनेक्शन सामने आया है, जबकि दूसरा पकड़ा गया युवक धर्म सिंह यादव भिंड के ही गांधीनगर का रहने वाला है, पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें