विधानसभा चुनाव में भिंड को दहलाने की साजिश पुलिस ने एक बार फिर ना काम कर दी है,मुखविर द्वारा मिले टिप्स के आधार पर पुलिस ने अवैध हथियारों के सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 अवैध कट्टे और पांच जिंदा राउंड बरामद कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस उप अधीक्षक संजीव पाठक से जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में अवैध हथियारों के उपयोग रोकने के लिए भिंड पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया हुआ था, जिसके चलते शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शहर के बेटी बचाओ चौराहे के पास दो संदिग्ध बाईक सवार युवक अवैध हथियारों को बेचने की फिराक में है, सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 10 अवैध देशी तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है कि अवैध हथियार कहां से लेकर आए थे और किसे खपाने जा रहे थे, पकड़े गए आरोपियों में एक सिद्धांत सिंह नाम का युवक है उसका अंतरराज्यीय हरियाणा के मानेसर से कनेक्शन सामने आया है, जबकि दूसरा पकड़ा गया युवक धर्म सिंह यादव भिंड के ही गांधीनगर का रहने वाला है, पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं।

Author: Star News MP



