स्टार न्यूज़ एमपी/ डेस्क
भारतीय जनता पार्टी की पांचवी सूची जारी होने के बाद भिंड जिले की भिंड और मेहगांव दोनों विधानसभा में टिकट की घोषणा कर दी गई है, जिनमें भिंड विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाहा संजू का टिकट काटकर नरेंद्र सिंह कुशवाह को दिया गया वही मेंहंगाव विधानसभा में वर्तमान विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री ओपीएस भदोरिया का टिकट काटकर राकेश शुक्ला पर भरोसा जताया गया है, लेकिन भिंड विधानसभा से संजीव सिंह कुशवाह संजू का टिकट कटने के उपरांत आज बड़ी तादाद में संजू समर्थक उनके बंगले के पास पहुंचे और एकत्रित होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का पुतला फूंका है, वही जब भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाहा संजीव से बातचीत गई तो उन्होंने मीडिया से कहा कि बसपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाना उनकी भूल थी और उनकी बड़ी गलती थी, जब कि उनको जनता ने भाजपा और कांग्रेस के दोनों दिग्गजों को हराकर पेंतीस से अधिक वोटो से बहुजन समाज पार्टी से जिताकर विधानसभा में भेजा था, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करना उनकी सबसे बड़ी गलती रही है, अब जनता उनको जो भी आदेश करेंगी उसको वह उसका पालन करेंगे, उनका कहना था कि वह तो केवल घोड़े है लगाम उनकी जनता के हाथ में है, जनता जैसे भी चलाएगी वह वैसे ही जनता के लिए चलने के लिए तैयार है, मीडिया ने जव उन से पूछा कि अब वह क्या साइकिल की सवारी करने निकलेंगे जिस पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय तो उनके समर्थक ही लेंगे, कयास लगाए जा रहे हैं संजीव सिंह जल्द किसी न किसी पार्टी से टिकट लेकर मैदान में कूद सकते है।




Author: Star News MP



