स्टार न्यूज़ एमपी डेस्क/भिण्ड
भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची की जारी 92 नाम है पांचवी सूची में भिंड जिले बची हुई दो विधानसभाओं भिंड और मेहगांव पर कैंडिडेट हुए घोषित, भिंड से नरेंद्र सिंह कुशवाहा और मेहगांव से राकेश शुक्ला पर भारतीय जनता पार्टी ने जताया भरोसा, नरेंद्र सिंह कुशवाह और राकेश शुक्ला दो दो बार रह चुके हैं विधायक, भिंड विधानसभा से वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाहा संजू का टिकट काट कर नरेंद्र सिंह कुशवाह पर बीजेपी ने जताया भरोसा, वही मेहगांव विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक और नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भदोरिया का कटा टिकट, पूर्व विधायक राकेश शुक्ला ने मारी बाजी। टिकट मिलने के बाद मेहगांव विधानसभा के राकेश शुक्ला समर्थकों में खुशी की लहर है कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी चला कर और मिठाई बांट कर खुशी का इज़हार किया है।



Author: Star News MP



