
कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के टिकट घोषित किए जाने के बाद अब कांग्रेस पार्टी में भी गुटबाजी खुलकर सामने दिखाई देने लगी है,गुटबाजी का ऐसा ही एक नमूना भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट पर देखने को मिला है,जहां कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल भदोरिया को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गजेंद्र भदोरिया ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पर अपने भांजे को टिकट दिलवाने में अहम भूमिका निभाने का आरोप लगाते हुए किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर को किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से स्तीफा भेज दिया है, वही गजेंद्र सिंह भदोरिया के कार्यकर्ता द्वारा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बैनर को आग लगाते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिस पर गजेंद्र सिंह भदोरिया ने सफाई देते हुए कहा है कि यह पोस्टर उन्होंने नहीं जलाया है, उन्होंने यह भी स्वीकार किया नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का पोस्टर जलाने का काम उन्हीं के एक कार्यकर्ता द्वारा आक्रोश में आकर उनका टिकट काटे जाने पर किया गया है, जिसे उन्होंने फटकार भी लगाई है, उन्होंने यह भी कहा है कि उन्होंने जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है कांग्रेस के वह साधारण सदस्य बने रहेंगे और पार्टी के लिए कार्य करेंगे, आपको बता दें गजेंद्र सिंह भदोरिया मेहगांव विधानसभा से विधायक रहे रुस्तम सिंह भदोरिया के पुत्र हैं और मेहगांव विधानसभा से टिकट की दौड़ में अपने आप को मान रहे थे, वही गजेंद्र सिंह भदोरिया का कहना है कि राहुल भदोरिया को कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट देने पर पार्टी के कार्यकर्ता ना खुश है।


Author: Star News MP



