काफी दिनों के कयास और अटकलों के बाद मध्य प्रदेश। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आखिरकार कांग्रेस ने अपनी पहली 144 नाम की सूची जारी कर दी है,सूची में भिंड जिले से तीन प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, जिनमे अटेर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे को उम्मीदवार घोषित किया गया है, तो वही लहार विधानसभा सीट से लगातार सात बार से अजेय रहे नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है,मेहगांव विधानसभा से राहुल भदोरिया को टिकट दिया गया है।
-पहली लिस्ट में मामा भांजे को टिकट,
आपको बता दें कांग्रेस की पहली 144 की लिस्ट में मामा भांजे को टिकट दिया गया है लहार विधायक और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के भांजे राहुल सिंह भदोरिया को मेहगांव विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है, वही गोहद और भिंड सीट पर कांग्रेस ने अभी भी सस्पेंस पर कर रखा है, गोहद विधानसभा से बीजेपी से पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य को टिकट दिया जा चुका है तो वहीं भिंड से भाजपा में भी अभी सस्पेंस बरकरार है, जबकि अटेर से मंत्री अरविंद भदौरिया और लहार से अम्बरीष शर्मा गुड्डू को बीजेपी का टिकट मिल चुका है।




Author: Star News MP



