
विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर प्रदेश भर मैं आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही भिंड पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है जिसके चलते भिंड पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, चेकिंग के दौरान उमरी थाना पुलिस ने 15 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ स्मेक जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, प्रभारी पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के अनुसार उमरी थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि इलाके से मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप निकलने वाली है जिसके चलते एक टीम का गठन कर पांडरी रोड पर स्थित इंटर स्टेट चेकिंग नाका पर चेकिंग लगाई गयी जहां पर एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास मौजूद कपड़े के थैले से पॉलिथीन की पन्नी में रखा हुआ मादक पदार्थ स्मेक बरामद हुआ जिसकी बाजारू कीमत लगभग 15 लाख पचास हजार रुपये आंकी गई है, पकड़े गए दोनों आरोपियों पर (एनडीपीएस) एक्ट में मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।

Author: Star News MP



