
स्टार न्यूज़ एमपी डेस्क/भिण्ड
तेज गति से बदलती इस दुनिया में संचार माध्यम के रूप में सोशल मीडिया का स्थान व्यक्ति की जीवन में इस कदर घुलमिल गया है कि उसके नकारात्मक और सकारात्मक पहलू सामने आते रहते हैं जिनमें सोशल मीडिया के द्वारा होने वाले दुष्परिणाम प्रतिदिन चाहे वह ठगी, जालसाजी या फिर सायबर ठगी के रूप में उसकी कहानीयां सामने आती रहती है, लेकिन आज हम सोशल मीडिया सकारात्मक पहलू के बारे में बताएंगे जिसमे सोशल मीडिया के माध्यम से एक परिवार को सात साल से खोया बेटा मिल गया, जिसकी चर्चा भिंड जिले में खूब हो रही है, मेहगांव नगर के वार्ड क्रमांक 13 के रहने वाले भोगीराम खटीक के चार वेटों में से दूसरे नंबर का 21 साल का बेटा इंदल 2016 में मानसिक कमजोरी के चलते चला गया था कई वर्षों तक लगातार ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका, लेकिन कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर गुम इंसान के रूप में इंदल का फोटो वायरल हो रहा था जो भिंड के पत्रकारों के पास भी पहुंचा और उन्होंने उसे फोटो और जानकारी को इंदल के पिता तक पहुंचा जिसकी उन्होंने अपने बेटे के रूप में पुष्टि की और उन्हें पता चला कि उनका बेटा गुजरात के कच्छ भुज इलाके में सामाजिक संस्था चलाने सामाजिक संगठन मानव ज्योत की सदस्य रितुबेन वर्मा को मिला जिन्होंने संस्था अध्यक्ष प्रमोद एच मनवर को सुपुर्द कर दिया जहां पर उन्होंने इंदल को अपनी संस्था में रखा और मानसिक डॉक्टर से उसका इलाज भी करवाया और उसकी जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा भी किया जिसका परिणाम यह हुआ कि इसकी सूचना उसके परिवार तक पहुंच गई इसके बाद उनके परिवार जन गुजरात के कच्छ भुज इलाके मैं संचालित सामाजिक संस्था मानव जोत तक पहुंचे और अपने बेटे से परिजन सात साल बाद मिल सके और घर लेकर आए जहां खुशी का माहौल है, इंदल की मां बदामी का कहना है की वह अपने बेटे से मिलने की आस भी छोड़ चुकी थी लेकिन ईश्वर ने आज एक बार फिर उम्र के इस आखिरी पड़ाव पर बेटे से मिला दिया है। बेटे के घर आने पर उसका फूल माला पहनकर स्वागत किया गया और मिठाइयां भी बांटी गई है। मानव ज्योत संस्था के प्रेसिडेंट प्रबोध एच मुनवर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर भिंड जिले की पुलिस और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया है जिसमें उन्होंने सात साल से खोये बेटे की सूचना को परिवार तक पहुंचाने का हवाला दिया है।



Author: Star News MP



