
स्टार न्यूज़ एमपी डेस्क/भिण्ड
पुलिस अधीक्षक के अनुसार पर्रायच रेत खदान से रात भर करवाई कर वापस लौट रहे मेंहगांव एसडीओपी दीपक तोमर को गितोर गांव के पास अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर दिखे तो उन्होंने दो ट्रैक्टरों को पकड़ कर थाने भिजवा दिया लेकिन कुछ ट्रैक्टर गांव की ओर भागे जिनका पीछा करते हुए एसडीओपी गांव तक पहुंच गये और ट्रैक्टरों को जप्त करने की कार्रवाई करने लगे ट्रैक्टरों को पकड़ने की जानकारी लगते ही रेत माफिया एकत्रित हो गये और पुलिस से झूमा-झटकी करते हुए पथराव कर दिया और ट्रैक्टरों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा कर ले गए, पुलिस के साथ हुई हाथापाई की जानकारी जैसे ही आला अधिकारियों को लगी तो उन्होंने मौके पर आसपास के थानों का भारी पुलिस बल भेज दिया और पुलिस पर हमला करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले कर भागे हुए ट्रैक्टरों को जप्त करने की कार्रवाई में लगी हुई है, आपको बता दें कि बीते एक सप्ताह के अंदर पुलिस पर हमले की यह तीसरी घटना है इससे पहले रोन थाना इलाके के ररूआ गांव में बारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर शराब पीकर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने हमला बोल दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था दूसरे दिन देहात थाना इलाके के स्वतंत्र नगर में भी अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर महिलाओं ने हमला बोलकर पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर दी थी, भिंड जिले में पुलिस पार्टी पर लगातार हो रहे हमलो से भिंड जिले की पुलिस की लगातार किरकिरी हो रही है, अपराधियों द्वारा पुलिस पार्टी पर लगातार हो रहे हमलों के बारे में जब पुलिस अधीक्षक से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि कई बार इस तरह की परिस्थितियों निर्मित हो जाती हैं, हालांकि पुलिस इन सब चीजों के लिए ट्रेंड होती है, और अपराधियों पर लगातार कठोर कार्रवाई होती रहती है।पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुलिस पर हमला मामले में तीन नामज़द आरोपियों पर हिरासत में लेकर सख़्त कार्यवाही की गयी है।


Author: Star News MP



