
स्टार न्यूज़ एमपी/भिण्ड डेस्क
प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने भिंड पहुँची केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी कार्यक्रम के बाद बापस लौटते समय अचानक कचरा उठाते और साफ सफाई करते नज़र आईं, दरअसल भारत सरकार की राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भिंड में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में एक दिवसीय कार्यक्रम के दैट शामिल होने भिंड के एक मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुची थी, इसी दौरान जब कार्यक्रम समापन के बाद पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करते करते उनकी नजर वहाँ पड़े कचरे पर चली गई जो बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा नाश्ता कर प्लेटों ओर कप को इधर-उधर फेंक दिया था,चहुंओर बिखरे कचरे को देखते ही मंत्री ने ज़मीन पर पड़े कचरे को उठाने में जुट गईं,उन्हें इस तरह कचरा उठाते देख कार्यक्रम संयोजक तरुण शर्मा ने तुरंत अपने दस्तावेज का पॉलीबैग कचरा डालने के लिए आगे कर दिया वहीं केंद्रीय मंत्री द्वारा कचरा उठाते देखते ही सांसद संध्या राय, भिंड विधायक संजीव सिंह, समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी भिंड जिले की इज्जत का कचरा होते देख साथ में कचरा उठाने में जुट गये, मंत्री मीनाक्षी लेखी की स्वच्छ भारत अभियान को लेकर दिखायी सजगता मीडिया के कैमरे में कैद हो गयीं जो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन रही है।

Author: Star News MP



