

स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
दिल्ली और पंजाब को फतह करने के बाद आम आदमी पार्टी की निगाहें मध्य प्रदेश में टिकी हुई है आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 29 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर भाजपा कांग्रेस के लिए अलर्ट जारी कर दिया है,
दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव से पहले राजनैतिक दलों में अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करने की होड़ लग गई है, बीजेपी और बसपा ने दो सूचियाँ जारी कर ही दी है, साथ ही अब एमपी के विधानसभा चुनाव में एंट्री कर रही आम आदमी पार्टी ने भी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर 29 और विधानसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है,जिसमें अभिनेत्री चाहत मणि पांडे को दमोह से टिकट दिया है, इस लिस्ट में भिंड जिले की दो विधानसभा भिंड और मेहगांव से प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक हो चुके हैं, भिंड विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने हाल ही में कांग्रेस में अनदेखी का शिकार हुए ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रहे राहुल सिंह कुशवाह जिन्होंने सक्रिय युवा नेता होने के बावजूद पार्टी में अनदेखी से नाराज़ होकर पिछले हफ्ते कांग्रेस छोड़ आप ज्वाइन की थी, अब उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है, वही मेहगाँव विधानसभा से भी आप नेता सत्येंद्र सिंह भदौरिया लवली को अपना उम्मीदवार बनाया है, इसके अलावा अम्बेडकरनगर-महू से सुनील चौधरी, गंधवानी (एसटी) से भेरू सिंह अनारे, शिवपुरी से अनूप गोयल, सिवनी-मालवा से सुनील गौर, इंदौर-1 से अनुराग यादव, इंदौर-4 से पीयूष जोशी, बरगी से आनंद सिंह, पनागर से पंकज पाठक, पाटन से विजय मोहन पल्हा, सेंधवा (ST) से इंजी.नान सिंह नावड़े, चाचौड़ा से ममता मीना, देवतालाब से दिलीप सिंह गुड्डु, मनगवां (अ.जा.) से वरूण अम्बेडकर, मऊगंज से उमेश त्रिपाठी, रायगांव (एससी)से वरुण गुर्जर खटीक, मानपुर (एसटी) से उषा कोल, देवसर (एससी) से रतिभान साकेत, सीधी से आनंद मंगल सिंह, बिजावर से अमित भटनागर, छतरपुर से भागीरथ पटेल, नागदा-खाचरौद से सुबोध स्वामी, रीवा से दीपक सिंह पटेल को टिकट दिया है. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में 10 प्रत्याशी की पहली सूची जारी कर चुकी थी ऐसे में अब तक ‘आप’ मध्यप्रदेश में अपने 39 विधानसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।



Author: Star News MP



