स्टार न्यूज़ एमपी डेस्क/भिण्ड
भिंड के लहार कस्बे में मिट्टी से भरी हुई तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से घर के बाहर खेल रहे चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई, वही गुस्साए परिजनों ने बच्चों की डेड बॉडी को थाने के सामने रखकर ट्रैक्टर चालक पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया, 1 घंटे तक चल चक्का जाम पुलिस की समझा इसके बाद खुलवाया गया,
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना इलाके के मदनपुर गांव के रहने वाला रामकिशोर नरवरिया अपने परिवार का भरण पोषण के वास्ते मजदूरी करने के लिए परिवार सहित लहर के रूहानी रोड पर किराए के मकान में रह रहा था रामकिशोर मजदूरी करने के लिए किया हुआ था उसी दरमियान साल का मासूम नैतिक खेलते खेलते सड़क पर आ गया तभी सामने से चले मिट्टी से भरे आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बच्चों को कुचल दिया जिससे बच्चे की मौके पर मौत हुई और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया घटना की जानकारी मिलते बच्चे के परिजन ओर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और लहार इलाके में चल रहे मिट्टी के अवैध खनन और मौत बनकर दौड़ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टरों को पुलिस ओर प्रशासन की मिली भगत का आरोप लगाते हुए ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और उसे पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए थाने के सामने चक्का जाम कर दिया, पुलिस ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार का दाखिले हालत करने और मासूम बच्चे की मौत के मामले में मर्ग कायम कर ने और प्रशासन की एक घंटे की कड़ी मशक्कत और समझाइए इसके बाद परिजनों ने जाम खोला।



Author: Star News MP



