Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

बहुजन समाज पार्टी ने भिंड विधानसभा सीट से रक्षपाल सिंह राजावत को उतार कर, चुनाव को बनाया रोचक, आने वाले दिनों में भिंड विधानसभा चुनाव में भाजपा बसपा और कांग्रेस में दिखेगा त्रिकोणीय घमासान।

स्टार न्यूज़ एमपी डेस्क/भिण्ड

बीजेपी हो या कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव किसी भी दल के लिए चुनौती से कम नहीं है, ख़ासकर तब जब कई सीटों पर बसपा अब भी अपना प्रभाव रखती है, भले ही पिछले 2018 के चुनावों में बहुजन समाजवादी पार्टी के खाते में सिर्फ़ दो सीट आयी लेकिन जिनमे एक सीट भिंड विधानसभा थी,बसपा ने 2023 के चुनाव के लिए भी भिंड से प्रत्याशी घोषित कर दिया है, बर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी बीजेपी से निकलकर हाथी पर सवार होकर आए थे लेकिन पिछले साल अचानक बीजेपी की गोद में वापस जा बैठ गए, इस बार भी हालात कुछ ऐसे ही नज़र आरहे हैं बसपा ने रक्षपाल सिंह कुशवाह को टिकट दे दिया जो दो महीन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान से नाराज होकर बसपा में शामिल हुए थे, बीजेपी नेताओं ने उनका नाम टिकट दावेदारी में आगे नहीं बढ़ाया, और ये सभी जानते हैं बसपा प्रदेश की तीसरी ऐसी पार्टी है चुनाव पर अपना प्रभाव छोड़ने में सक्षम है,बात रक्षपाल सिंह कुशवाह की करें तो बीजेपी में रहते वे प्रदेश के सहकारिता मंत्री के ख़ासमखास माने जाते थे, 12वीं तक पढ़े रक्षापाल सिंह राजावत राजनीति के मँझे खिलाड़ी हैं, पेशे से ट्रेवल्स संचालक हैं,लेकिन एक सक्रिय नेता होने के साथ साथ कोरोना काल में समाजसेवी के रूप में उभरकर अपनी अलग पहचान बनाई, पंचायत चुनाव में पार्षद बने, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट दावेदारी में अपनो से ही उम्मीदें पूरी ना होना आहत कर गया,बीजेपी छोड़ बसपा में शामिल हुए एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पूरे विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए काम में लग गये, कई जगह बसपा के वोट बैंक पर समर्थन की आवाज उठी तो पार्टी ने भी टिकट फाइनल कर दिया है, कहा जा सकता है कि भिंड ज़िले में बसपा प्रदेश की सक्रिय राजनीति में एंट्री की चाबी बन गई है,अब आने वाले चुनाव में भिंड का निर्वाचन और रोचक हो चुका है, क्यों कि यहाँ से पहले ही बीजेपी के दो दावेदार संजीव सिंह कुशवाह और नरेंद्र सिंह, कुशवाह ठाकुर समाज से दावेदार हैं, ऐसे में बसपा के रक्षपाल सिंह कुशवाह का मैदान में होना भिण्ड सीट पर 2023 चुनाव देखने लायक़ होगा।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें