
बीती 28 अगस्त से अपनी एकमात्र मांग 2800 रुपए ग्रेड पे
को लेकर प्रदेश भर के पटवारी कलमबंद हड़ताल पर है, अपनी मांगों को मनवाने के लिए पटवारी नित्य नए जतन कर रहे हैं, गांधीवादी तरीकों से नित नए प्रयोगो के लिए भिंड जिला प्रयोगशाला बना हुआ है, पहले पटवारी धरने पर बैठे फिर उन्होंने तिरंगा यात्रा निकाली उसके बाद मामा शिवराज सिंह की सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया,बहीं पटवारियों ने अपने सर के बालों का मुंडन कराकर विरोध प्रदर्शन किया,सत्ताईस सितंबर को मौ अनुविभाग के पटवारीयोन ने भूख हड़ताल रखी तो लहार मिहोना ओर रोन के पटवारीयों ने रोन तहसील कार्यालय पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान रोन पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष अर्चना आजाद के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पटवारी ने अपना खून निकलवा कर शिवराज मामा को खून से खत लिखकर उन पर नारे भी लिखे जिसमे पटवारीयों ने लिखा की मामा सुन लो पटवारीयों की पुकार 2800 ग्रेड पे कर दो अबकी बार और पटवारीयों ने खून से अपने नाम के साथ प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह मामा को खून से लिखे हुए खत डाक के माध्य्म से भोपाल मामा शिवराज सिंह को भेजे जाएंगे।



Author: Star News MP



