Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

भिण्ड के ऐतिहासिक प्रसिद्ध दंदरौआ धाम हनुमान मंदिर पर बुढ़वा मंगल पर इस वार पंद्रह लाख से अधिक श्रद्धालुओ के पहुँचने की उम्मीद,प्रशासन ने किए पुख़्ता इंतज़ाम।

स्टार न्यूज़ एमपी डेस्क/भिण्ड
इस बार बुढ़वा मंगल 26 सितंबर को है,जिसको लेकर भिंड के दंदरौआ धाम में प्रशासन और पुलिस ने तैयारियाँ पूरी कर ली है,इस बार करीब 15 लाख से अधिक भक्त हनुमान जी के दर्शन को पहुँचेंगे,दरअसल भिंड के दंदरौआ धाम में 800 वर्ष से अधिक समय से विराजे डॉ हनुमान की महिमा पूरे देश में विख्यात है,डॉक्टर हनुमान सखी भेस में विराजमान है,लोगों की मान्यता के अनुसार यहाँ आकर डॉक्टर हनुमान की परिक्रमा मात्र से फोड़ा-फुंसी से लेकर कैंसर जैसे गंभीर रोग ठीक ही जाते है,जिसके चलते इस प्राचीन हनुमान मंदिर पर दर्शन के लिए मंगलवार और शनिवार को यहाँ हज़ारों लाखों की तादात में भक्त इकट्ठा होते हैं,श्रद्धालुओं की ये भीड़ बुढ़वा मंगल के मौक़े पर 15 लाख तक पहुचती हैं,कल यानी मंगलवार को बुढ़वा मंगल हैं, ऐसे में मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान, उत्तरप्रदेश से दिल्ली,गुजरात तक के श्रद्धालू 26 सितंबर को डॉ हनुमान के दर्शन करेंगे, मंगलवार को आठ से दस लाख तक श्रद्धालु पहुँचने की उम्मीद है,एक दिन पहले ही लोग मोरेना ग्वालियर भिण्ड इटावा से पैदल चल कर श्रद्धालु पहुँचते है,इतनी तादात में भक्तों के पहुँचने को लेकर प्रशासन और पुलिस बीते एक हफ़्ते से व्यवस्थाएँ बनाने में लगा हैं,प्रशासन के अनुसार दंदरौआ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए टैंकर्स के ज़रिए लगातार पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है,वहीं दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश और निकास द्वार अलग अलग रखे गये हैं,बुधवामंगल के अवसर पर पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से भिंड ज़िले के सभी प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भी 24 से 27 सितंबर तक प्रतिबंध के आदेश जारी कर दिये हैं,साथ ही मुख्य मार्ग की सड़क के मध्य से दोनों ओर 50-50 मीटर की सीमा में किसी तरह का भारी वाहन अनावश्यक खड़ा करने पर रोक लगायी गई है,वहीं इस बार सुरक्षा में ज़िला बल के 500 से ज्यादा जवान, होम गार्ड, नगर रक्षा समिति के साथ 17वीं बटालियन के फोर्स की भी तैनाती की जा रही है,पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के इंतज़ाम पुख़्ता करने के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये हैं,साथ ही स्थानीय धर्मप्रेमी लोग दंदरौआ धाम में पैदल आनेवाले श्रद्धालुओ के लिए भोजन और स्वल्पाहार के लंगर लगा कर सेवा करते है।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें