
ग्वालियर इटावा नेशनल हाईवे 719 पर दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां कोतवाली इलाके के कुंवारी पुल पर एक तेज रफ्तार अनंत्रित बोलेरो गाड़ी ने दो बाइकों को टक्कर मार दी जिसमें एक बाइक पर सवार दो लोग पुल के ऊपर से 100 फ़ीट से अधिक नीचे सूखी पड़ी नदी में गिर गए जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और घटना में एक महिला समेत चार लोग गंभीर घायल हो गए, घटना में घायल प्रत्यक्षदर्शी बृजमोहन शर्मा ने बताया कि वह है अपने घर भदावर कॉलोनी से अपनी पत्नी के साथ इटावा की ओर जा रहे थे जैसे ही वह कुंवारी नदी के पुल के ऊपर पहुंचे तो उनके आगे चल रही है बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दो लोग पुल से नीचे जा गिरे आगे वाली बाईक को टक्कर मारने के बाद वह स्वयं की बाइक अनंत्रित बोलेरो से बचाने के लिए दूसरी ओर मुड़े तो बोलेरो में उनकी तरफ आकर सामने से टक्कर मार दी जिसमें वह और उनकी पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, दो और घायलों के साथ उनकी पत्नी को भी गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग मृतक ओर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां से तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है,जानकारी के अनुसार शंकर पुर ग्वालियर निवासी शरीद ख़ान अपने दोस्त जावेद के साथ इटावा जा रहे थे जिसने शारिद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी,
घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।



Author: Star News MP



