
स्टार न्यूज़ एमपी डेस्क/भिण्ड
फूप थाना इलाके के रानी विरागवां गांव में मुकेश बरेठा के घर बीती रात सोए हुए परिजनों पर जहरीले सर्प ने अटैक कर मां बेटी और बेटा को सर्प ने काट लिया, सुबह जब छोटी बेटी ने अपने पिता को बताया उसकी मां बहन और भाई को सर्प ने काट लिया है, इतना सुनते ही मुकेश बरेठा भी बेहोश होकर गिर गया, परिजनों और पड़ोसियों को जैसे ही पता लगा तो आनंन फ़ानंन में सारे परिवार को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स सतीश शर्मा ने चेकअप के बाद पत्नी राधा बरेठा और उसकी बेटी यीशु को मृत घोषित कर दिया और सर्प दंश से पीड़ित बेटे कृष्णा को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया है, जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है, मुकेश बरेठा चेकअप के बाद होश में आ गया और उसके किसी प्रकार के सर्प दंश के निशान नहीं पाए गए है, लेकिन पत्नी और बेटी की मौत और बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए मुकेश सदमे में है,बहिन गांव में सर्प की दहशत बानी हुई है।


Author: Star News MP



