Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

भिंड में बुलडोजर एक बार फिर बना चर्चा का विषय, कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा पर बुलडोजर पर चढ़कर की गई पुष्प वर्षा।


“बुलडोजर एक काम अनेक” यह कहावत मध्य प्रदेश में खूब चरितार्थ हो रही है, बुलडोजर के नित नए प्रयोग देखने को मिल रहे है, बुलडोजर एक ऐसी आधुनिक मशीन है जिससे भारी भरकम खुदाई और तुडाई का काम बखूबी किया जाता है, मध्य प्रदेश में बुलडोजर के नित्य नये प्रयोग देखने को मिल रहे है, कुछ महीने पहले भिंड जिले के दंदरौआ धाम स्थित हनुमान मंदिर पर बागेश्वर धाम महंत धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन और भिंड के ही खनेता धाम स्थित रघुनाथ मंदिर पर पहुंचे चार शंकराचार्ययों की कथा प्रवचन दोनों जगह जुटी लाखों की भीड़ के लिए बनवाए गए भोजन प्रसादी के लिए बुलडोजर और मिक्सर मशीनों का उपयोग खूब देखने के लिए मिला था,और बुलडोजर की चर्चा मीडिया के माध्यम से देश भर में हुई थी,लेकिन एक बार फिर भिंड में बुलडोजर का उपयोग देखने को मिला है, जहां अटेर विधानसभा के फूप कस्बे में पहुंची कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा में बुलडोजरों को लाइन में खड़ा कर उनके सूपों पर खड़े होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनआक्रोश रथ पर सवार कांग्रेस नेताओं के ऊपर पर फूल बरसा कर स्वागत कर बुलडोजर को एक बार फिर चर्चा का विषय बना दिया है,
आपको बता दें कि बुलडोजर तब चर्चा में आया था जब उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने तो अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चला कर उनमें इतना खौफ पैदा कर दिया था जिसके चलते उत्तर प्रदेश में अपराधी अपराधों से तौबा करने लगे थे, वही मध्य प्रदेश में भी सीएम शिवराज सिंह ने भी बुलडोजर का उपयोग अपराधियों के खिलाफ खूब किया है।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें