Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में बंदूको का प्रदर्शन, टिकट दावेदार प्रत्याशी ने हथियारों के साथ निकाली रैली, पुलिस ने समझाइस देकर हथियारबंद नौजवानों को भेजा वापस

स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
चंबल और बंदूक का साथ चोली और दामन जैसा रहा है, चंबल अंचल के भिंड जिले में 25 हजार से अधिक बैध आर्म्स लाइसेंस है, बीते कुछ सालों से बंदूक टांग कर चलने का क्रेज कुछ कम हुआ है लेकिन बंदूक का लाइसेंस प्राप्त करने और बंदूक टांग कर चलने की आकांक्षा मैं कमी होती नजर नहीं आ रही है, बंदूको का एक ऐसा ही नजारा भिंड पहुंची कांग्रेस की जनआक्रोश रैली मैं दिखाई दिया, जनआक्रोश रैली बंदूक रैली मैं बदलती हुई दिखाई दी, मेहगांव विधानसभा क्रमांक 12 से प्रमोद चौधरी धनु कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार है, आज जनआक्रोश रैली को मेहगांव पहुंचना था जिसमें प्रमोद चौधरी द्वारा जन आक्रोश रैली के लिए बड़ी तादाद में भीड़ जुटा गई थी और उसे भीड़ में बड़ी तादाद में बंदूकधारी नौजवान भी पहुंचे हुए थे,गोरमी तिराहे से प्रमोद चौधरी के साथ सैकड़ो की तादाद में बंदूक धारी युवा पैदल चलते हुए प्रमोद चौधरी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे,रैली मेहगांव थाने के सामने से गुजरते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची जहां बंदूकों की जानकारी मिलते ही एसडीओपी दीपक तोमर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बंदूकधारी नौजवानों के लाइसेंस चेक कर उन्हें बंदूको को घर पर रखकर आने की हिदायत दी, पुलिस अधिकारियों को समझाएं इसके बाद बंदूक धारी नौजवान अपनी बंदूके लेकर वापस चले गए, सोचने बाली बात है कि इस बंदूक रैली से कांग्रेस आखिर क्या संदेश देना चाह रही है, क्या अपनी ताकत दिखाना चाह रही है अथवा शक्ति प्रदर्शन कर बीजेपी को जताना चाह रही है कि हम कमजोर नहीं है।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें