
स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
प्रदेश सरकार के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन को लगातार सवालों के घेरे में खड़ा करने वाले नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाने वाले भाजपा कार्य समिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने सवालों के कटघरे में खड़ा किया है, डॉ रमेश दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योति सिंधिया के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिस पर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए चुनाव याचिका कर्ता डॉ गोविंद सिंह पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए याचिका खारिज कर दी और टिप्पणी की कि याचिका न्यायालय पर दवाव बनाने के लिए किसी गुप्त उद्देश्य से दायर की गई है, वही डॉक्टर रमेश दुबे ने बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष द्वारा मेहगांव अटैर भिंड और लहार विधानसभाओ में थाना प्रभारी की जातिगत नियुक्तियों को लेकर पुलिस अधीक्षक को कटघरे में खड़ा किया था उस पर जवाब देते हुए कहा कि 1998 से लेकर 2018 के चुनाव तक क्या डॉ गोविंद सिंह ने सभी चुनाव पुलिस की दम पर ही जीते हैं जिस वजह से है आज जातिगत नियुक्तियों के आरोप लगा रहे हैं, वहीं उन्होंने कहा बीते कुछ दिनों से लगातार नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की की विधानसभा लहार में एक करोड रुपए से अधिक की अवैध शराब पकड़ी गई थी उसके कुछ दिन पूर्व भी डोड़ा चूरा और गांजे की एक बड़ी खेप और फिर अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा और 2 दिन पहले लहार इलाके की गिरवासा रेत खदान पर खनन बंद होने के उपरांत भी नदी से अवैध रूप से खनन करते हुए तीन पॉकलेन मशीन और ट्रैक्टर भी भिण्ड कलेक्टर ने आधी रात छापेमारी कर पकड़ा इससे प्रतीत होता है की पट्टीकुलर एक ही इलाके में अवैध कार्य हो रही है वह नहीं कहते कि नेता प्रतिपक्ष में लिप्त हैं, लेकिन इसकी जांच होनी चाहिए।

Author: Star News MP



