
स्टार न्यूज़ एमपी डेस्क/भिण्ड
भिंड में अवैध रेत के खनन का खुला खेल जारी है,एनजीटी की रोक के बाबजूद रेत माफिया को ना पुलिस का डर है ना माइनिंग विभाग की कार्रवाई का, भिंड कलेक्टर ने बीती आधी रात लहार में चल रहे सिंध नदी पर हो रहे पोकलेन मशीनों द्वारा अवैध खनन पर छापामार कार्रवाई कर नदी से अवैध उत्खनन कर रेत निकल रही तीन पोकलेन मशीन और एक ट्रैक्टर मौके से जब्त किया है, इस दौरान उनके साथ लहार एसडीएम नवनीत शर्मा और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे,भिंड कलेक्टर का कहना है कि उन्हें ग्रामीणों से शिकायत प्राप्त हुई थी कि गिरवासा गाँव में सिंध नदी के किनारे कुछ माफिया रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं, जब टीम के साथ मौक़े पर भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव दलबल के साथ नादी पर पहुँचे तो दो पोकलेन मशीने सिंध नदी से रेत निकालती मिली, वहीं एक पोकलेन मशीन पास ही खड़ी थी साथ ही एक ट्रैक्टर भी था जिसे जब्त कर लिया गया है, अब करवाई में पता लगाया जाएगा की ये मशीने किसकी है, उस पर नियमानुसार सख़्त कार्रवाई की जाएगी,वहीं मिहोना क्षेत्र में भी एसडीएम ने ग्रामीणों की सूचना पर रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो डंपर भी पकड़े हैं, वर्तमान में एनजीटी की रोक भी है ऐसे में किसी भी प्रकार से रेत का अवैध कारोबार करने वाले माफिया को बख्शा नहीं जायेगा।



Author: Star News MP



