
स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
भिंड में गुंडो की गुंडई थंमने का नाम नहीं ले रही है, गुंडो के इतने हौसले बुलंद है कि आए दिन शहर में गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही है, बीती रात भी शहर की अटेर रोड स्थित एटीएम के पास खड़े युवक को बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए, चेहरे पर गोली लगने से घायल युवक को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार अटेर रोड स्थित बालाजी नगर में रहने वाला अनुज शर्मा शिव उत्सव वाटिका के बाहर लगे एटीएम के पास अपने भाई के साथ खडा हुआ था तभी बाइक पर सवार होकर आये तीन बदमाशों ने बाइक रोक कर विवाद करने लगे विवाद करते-करते अचानक उनमें से एक युवक ने कट्टा निकाल कर गोली मार दी जो अनुज शर्मा के जबड़े में जाकर लगी जो उससे जबड़ा उड़ गया, स्थानीय लोगों की मदद से अपने भाई को जिला अस्पताल लाया जहां पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं और गंभीर घायल को ग्वालियर रेफर कर दिया है, वहीं देहात करना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाहा ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना के पीछे पुरानी रंजिस बताई जा रही है। गोलीबारी की इस घटना से शहर की अटेर रोड इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, लोगों का आरोप है भिंड में गुंडे खुलेआम गुंडई कर रहे हैं और पुलिसिंग की स्थिति शहर में सवालों के घेरे में है।



Author: Star News MP



