Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर भीषण सड़क हादसा, लोडिंग पिकअप वाहन पलटा, चार की मौत दो का इलाज जारी।

सटार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड

भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है यहाँ नेशनल हाईवे पर लोडिंग गाड़ी का टायर फटने से चार युवकों की मौत हो गई, वहीं दो युवक घायल हुए, हादसे का शिकार हुए लोग उत्तर प्रदेश के जालौन ज़िले के रहने वाले थे, जो अपने व्यापार के लिए मटेरियल ख़रीदने निकले थे, दरअसल उत्तर प्रदेश के जालौन में रहने वाला नाजिम लोहे के बक्से का कारोबारी था जो अपने बेटे निहाल के साथ शुक्रवार को ग्वालियर से बक्से बनाने के लिए लोहे की चादर ख़रीदने अपने बोलेरो पिकअप वाहन से आया था, उसके साथ उसका बेटा निहार और उसके साथी अबूबकर, इरशाद और मोहम्मद अली भी थे, साथ ही ड्राइवर इरशाद का जीजा राजू गाड़ी चला कर लाया था, ग्वालियर से माल लेने के बाद जब वे वापस जालौन लौट रहे थे तभी गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के जैतपुरा गाँव के पास से अचानक पिकअप का टायर फट गया,जिसकी वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गई और पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी इस हादसे में गाड़ी में पीछे बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ड्राइवर समेत अन्य पाँचों गंभीर घायल थे,हादसा देख राहगीरों ने तुरंत घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस और डाइल 100 पर पुलिस को दी, सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुची और घायलों को गोहद अस्पताल लाया गया में जहां रास्ते में एक और घायल की भी मौत हो गई थी बाक़ी चारों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रैफ़र किया गया जहां शनिवार को इलाज के दौरान दो और युवकों ने अपना दम तोड़ दिया, इस हादसे में अबूबकर, निहाल, मोहम्मद अली और इरशाद समेत चार लोगों की जान चली गई,बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को मृतकों के परिजन उत्तरप्रदेश से आकर उनके शव अपने साथ ले गये हैं.वहीं पिकअप में सवार नाजिम और ड्राइवर राजू का इलाज ग्वालियर अस्पताल में जारी है।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें