Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

लोधी समाज द्वारा निकाली गई सद्भावना यात्रा,भावनाओं में बहे पूर्व विधायक हेमंत कटारे मंच से बोले में भी लोधी।

स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड

विधान सभा चुनाव का समय नजदीक है और ऐसे में हर समाज हर वर्ग के लोग अपनी ताकत दिखाने में जुटे हुए हैं,मेहगांव और अटेर विधानसभा में लोधी नरवरिया समाज का बाहुल्य है, ऐसे में वह भी ओबीसी के लिये टिकट की मांग कर रहे हैं,यहां से तीन बार लोधी समाज के प्रत्याशी जीत भी हासिल कर चुके हैं,हालांकि वर्तमान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियां छत्रिय और ब्राह्मण प्रत्याशियों पर दाव लगाती हैं ,जिनके वोट दोनों विधानसभाओं में सर्वाधिक हैं,ऐसे में अब यहां पर पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने ओबीसी समाज को भी टिकट देने की मांग की है,उन्होंने भाषण के दौरान कहा कि जिले में कम से कम एक टिकट ओबीसी समाज के व्यक्ति को मिलना चाहिए,उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज को अलग-अलग नहीं बल्कि एकजुट होकर एक टिकट मांगना चाहिए।
वही हेमंत कटारे ने ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए किए गए कार्य भी गिनाते हुए कहा कि किस प्रकार उन्होंने मेहगांव नगर परिषद की उपाध्यक्ष की जो सीट सामान्य वर्ग को मिलनी थी वह नरवरिया समाज के व्यक्ति को दिलवाई,उससे पहले अटेर जनपद अध्यक्ष बनवाने में उनके पिता सत्यदेव कटारे ने भूमिका निभाई थी,इस दौरान भावनाओं में वह इतना बह गए कि अपने आप को लोधी ही बता दिया,भावनाओं में बहते हुए हेमंत कटारे बोल गए कि ओबीसी समाज के लिए वह ना कभी पीछे हटे थे और ना कभी पीछे हटेंगे मेरे समाज के भाइयों बहनों,उन्होंने कहा कि वह उनको हेमंत कटारे क्यों समझते हैं उनके सामने हेमंत लोधी खड़ा हुआ है,हेमंत लोधी को अपना बना कर देखो।दरअसल लोधी समाज द्वारा सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया था जो गोरमी के अंबेडकर पार्क से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए रजपुरा धाम पहुंची जहां पर एक सभा का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में पूर्व विधायक हेमंत कटारे के साथ ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा एवं सुशीला नरवरिया,कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर महेश नरवरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें