Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

भिण्ड दतिया सांसद संध्या राय ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैसी योजनाओं को धरातल धराशाई होने का मीडिया के केमरे पर किया स्वीकार, हर तीन महीने में होने वाली समीक्षा बैठक में भी अधिकारियों की रुचि न लेने का लगाया आरोप।


मध्य प्रदेश मैं सरकारी योजनाओं के हाल किसी से छिपे नहीं है चाहे वह केंद्र की योजना हो या राज्य सरकार की योजना जन सुविधाओं के नाम पर करोड़ों अरबों रुपया ख़र्च करने के बाद भी स्थानीय तौर पर आज भी कई योजनाएं ऐसी हैं जो धरातल पर धराशाही होती नजर आ रही है,जिला प्रशासन क्रियान्वयन ठीक तरीक़े से नहीं करा पा रहा है, भिंड ज़िले में ग्रामीण क्षेत्रों में तो नलजल जैसी महत्वपूर्ण योजना भी कई जगह ठप पड़ी है, ग्रामीणों के घरों तक पानी नहीं पहुँच रहा है, यह आरोप मीडिया के नहीं हैं बल्कि ख़ुद भाजपा सांसद ने ज़िले में नल जल योजना की ख़राब हालत को मीडिया के कैमरे पर स्वीकार किया है, भिंड दतिया लोक सभा सांसद संध्या राय ने तो यह बात जिले की समीक्षा बैठक के बाद कहीं, सांसद संध्या राय का कहना है कि वे प्रधानमंत्री की मंशा के हर तीन महीने में हर ज़िले में केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं की एक संयुक्त समीक्षा बैठक होना चाहिए जिससे उनके क्रियान्वयन की प्रगति के संबंध में सटीक जानकारियां उपलब्ध हो सके, कमियों को दूर किया जा सके, इन जन कल्याणकारी योजनाओं के ज़रिये ही जनता को लाभ दिया जाता है, बात अगर नल-जल योजना की करें तो यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके ज़रिए घर-घर तक स्वच्छ पेयजल पहुँचाने की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन हम जब भी ग्रामीण क्षेत्र में निकलते हैं तो हालत यह है कि कहीं पाइप उखड़ा हुआ है कहीं पाइप ऊपर पड़े हैं, कही घरो तक पाइप नहीं तो कही पानी नहीं पहुँच रहा विकास को जिस अंतिम छोर के व्यक्ति तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है उसे वह लाभ ही नहीं मिल रहा है, सांसद ने कहा कि इस तरह की समस्या को पिछली बैठक भी रखा था और इस बैठक में भी रखा गया और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित भी किया है, साथ ही कहा है कि वे एक टीम और जाँच कमेटी बनाऐं प्रत्येक पंचायत में 7 दिन एक साथ काम चले सभी पंचायतों का निरीक्षण करें जिससे पता चले कि कहाँ कहाँ योजना ठीक नहीं है वहाँ उसे दुरुस्त किया जाये,इसके साथ साथ सांसद ने यह भी बताया कि समीक्षा बैठक में इस बार कई ऐसे अधिकारी भी आए थे जिनके पास कोई जानकारी नहीं थी समीक्षा बैठक में ऐसे कई विभागों के अधिकारी थे,जो नए-नए ट्रांसफर होकर आने की बात कह कर जानकारी न होने की बात कही, उनसे भी सांसद ने साफ़ तौर पर कहा है कि अगर आप बैठक में आए तो जानकारी लेकर आएँ अन्यथा बैठक में आने की ज़रूरत नहीं है, इसके साथ साथ भिण्ड कलेक्टर को भी साफ़ निर्देश दिए गए हैं कि आगे से जब भी के साथ बैठक हों तो उसे गंभीरता से ले।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें