
स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह के तीन सदस्यों को भिंड पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, दरअसल भिंड शहर और आसपास के कस्बो मैं एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले लगातार भिंड पुलिस के सामने आ रहे थे,जिसकी शिकायतों पर भिंड की साइबर सेल पुलिस और उमरी थाना पुलिस ने मुखर तंत्र को सक्रिय किया और आज पुलिस को मुखविर के जरिये सूचना मिली कि ठग गिरोह के सदस्य कार में सवार होकर एमजेएस कॉलेज के पास जा रहे हैं, तो पुलिस ने घेराबंदी कर ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक कार, 21 एटीएम कार्ड और दो मोबाइल बरामद हुए हैं, साथ ही एटीएम बदलकर ठगी किए हुए दो लाख रुपये भी आरोपियों के बैंक खातों में पुलिस ने फ्रीज कर दिये है, पकडे गये आरोपियों में दो आरोपी आजाद अली और साउद रंगरेज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं, जब तीसरा आरोपी भिंड के ही गढ़इया माता इलाके का रहने वाला है पूछताछ में आरोपियों ने उत्तर प्रदेश राजस्थान और महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश के भिंड मुरैना डबरा इलाके में एटीएम बदलकर की गई ठगी की कई बारदातों को कबूला है।
बाइट- मनीष खत्री पुलिस अधीक्षक भिंड।
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।



Author: Star News MP



