
स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
जिले भर में अबैध रूप से फल-फूल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ युवक कांग्रेस ने रैली निकालकर उपपुलिस अधीक्षक संजीव पाठक को ज्ञापन सोपा है, ज्ञापन नशीले कारोबार को बंद कराये जाने के लिए दिया गया है, दरअसल युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल मिश्रा ने युवा कांग्रेस के आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं के साथ झंडा लेकर बाइक निकलते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और नशे के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर यूपी पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक को ज्ञापन सोपा है और ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जिले भर के गली की कूचों में अवैध रूप से शराब गंजा स्मेक जैसे मादक पदार्थों का कारोबार पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा है जिस पर अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है, नहीं तो समाज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्तार में होकर बर्बादी के कगार पर पहुंच रही है, अतुल मिश्रा ने मांग की कि जल्द ही पुलिस ने इन कारोबारी के खिलाफ एक्शन नहीं दिया तो युवक कांग्रेस आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगी।


Author: Star News MP



