
स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भिंड स्थित आवास पर प्रेस वार्ता वार्ता के माध्यम से भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री पर भाजपा सरकार के इशारे पर काम करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भिंड पुलिस अधीक्षक भाजपा सरकार के इशारे पर आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए अटेर, मेहगांव और लहार विधानसभा में जातिगत आधार पर पुलिस इंस्पेक्टर्स की पदस्थापना की है, आगे नेता प्रतिपक्ष ने कहा की चंबल अंचल में वोटर्स जातिगत आधार पर वोटिंग करते हैं, ऐसे में पार्टियों भी टिकट जातिगत आधार पर ही देती है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण अटेर मेहगांव और लहार विधानसभा में ब्राह्मण वर्सेस राजपूत के बीच ज्यादातर चुनाव होता है, अटेर में भारतीय जनता पार्टी के संभावित प्रत्याशी मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री अरविंद भदौरिया है, तो वहां पर पुलिस अधीक्षक ने राजपूत जाति के इंस्पेक्टर की थानों में तैनाती की है, इसी प्रकार मेंहंगाव विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी से राजपूत समाज के ओपीएस भदोरिया संभावित प्रत्याशी है, तो वहां पर भी ज्यादातर थानों में राजपूत जाति के टीआई और थानेदारों की थानों में पदस्थापना की गई है, इसी प्रकार लहार विधानसभा से नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह संभावित प्रत्याशी है, और भारतीय जनता पार्टी द्वारा यहां से ब्राह्मण कैंडिडेट को उतारने के पूरे पूरे चांस है, तो पुलिस अधीक्षक ने लहार विधानसभा के ज्यादातर थानों में ब्राह्मण थाना प्रभारियों की पदस्थापना कर दी है, जिससे आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जातिगत आधार पर यही थाना प्रभारी चुनावो को प्रभावित कर लाभ पहुंचा सके, हालांकि डॉक्टर गोविंद सिंह ने यह भी कहा कि सभी ब्राह्मण अथवा राजपूत थाना प्रभारी खराब नहीं होते हैं कुछ इंस्पेक्टर तो अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन करते हैं लेकिन इस तरीके से भिंड पुलिस अधीक्षक द्वारा जातिगत आधार पर स्पेक्टर्स की पदस्थापना कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम करना दर्शाती है नेता प्रतिपक्ष का यह भी आरोप है कि उन्होंने पहले भी पुलिस अधीक्षक को कह चुके हैं कि इंस्पेक्टर की पोस्टिंग बना किसी दबाव के करें, उन्होंने यह भी कहा कि भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के रहते विधानसभा चुनाव ईमानदारी से नहीं हो सकते हैं, लिहाजा उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र लिखकर पुलिस अधीक्षक की शिकायत की है।


Author: Star News MP



