Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

जन आशीर्वाद यात्रा का भिण्ड में दूसरा दिन,गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व राज्य सभा सांसद प्रभात झा ने सँभाली कमान।


समूचे मध्य प्रदेश के साथ ही चम्बल अंचल में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा चल रही है,जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पूर्व राज्य सभा सांसद प्रभात झा शामिल हुए,यात्रा की शुरुआत भिंड नगरपालिका के पास शुरू हुई और मेहगाँव होते हुए अमायन लहार के रास्ते दतिया ज़िले में प्रवेश करेगी,मेहगांव के एक निजी गार्डन में सभा का आयोजन भी किया गया,साथ ही जगह जगह यात्रा का भव्य स्वागत देखने को मिल रहा है,वहीं इस यात्रा में शामिल होने आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को चुनाव के लिए मिल रहे समर्थन की तारीफ़ की उन्होंने कहा कि रात साढ़े 12 बजे तक जिस तरह जनता बारिश में भीगते हुए पानी में खड़ी रही उससे समझ आता है कि BJP के लिए अब चुनाव में अपार जनसमर्थन मिल रहा हैं,वहीं उन्होंने है 2018 में हुई भारतीय जनता पार्टी की हार के तीन कारण भी बताए उन्होंने कहा कि जब 2018 में भारतीय जनता पार्टी चुनाव हारी उसके लिए सबसे बड़ा मुद्दा दो अप्रैल का दंगा था जिसमें कांग्रेस जनता को भ्रमित करने में सफल हो गए की दंगों के समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसी तरह की मदद नहीं की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरा बड़ा कारण रहाँ कांग्रेस का वादा जिसने उन्होने दो लाख तक का किसानों का कर्ज़ा माफ़ करने का वादा कर दिया था,जिसके चलते प्रदेश के किसान भाई भ्रमित हो गए वहीं तीसरी बड़ी वजह और ज्योतिरादित्य सिंधिया बताया उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने महाराज को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट कर दिया था,जिसके चलते स्थानीय जनता कांग्रेस के साथ हो गई थी लेकिन इस बार सब BJP के पक्ष में है महाराज सिंधिया भी अब हमारे साथ हैं,पर इस बार BJP के जीत तय है,उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के हवाले से प्रदेश में 150 सीट जीतने की बात कहीं साथ ही चम्बल अंचल में 20-25 सीट जीतने का भी दावा किया है,वहीं चर्चा के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सनातन धर्म पर लगातार हो रही टीका टिप्पणी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर हमला इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारे धर्म में खून ख़राबे को ग़लत बताया गया है यही अगर किसी और धर्म के ऊपर बोल देता स्टार्लिन तो सिर तन से जुदा कर देते, ये हमारी विशेषता है कि हम बर्दाश्त कर लेते हैं ,सनातन को यह समझ ही नहीं पा रहे हैं,आने वाले समय में जल्द ही अन इनस्टॉल हो जाएगा ये स्टालिन क्योंकि जनता जागरूक हो रही है,इस बार जितने भी ये टुकड़े टुकड़े गैंग है सबको सबक मिल जाएगा,गृहमंत्री ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन ही पूरा टुकड़े टुकड़े गैंग है।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें