Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
आधा दर्जन हत्या आरोपियों को चार दिन बाद किया अरेस्ट दो अभी भी फ़रार।
बीते चार दिन पहले हुए भिंड ज़िले में नीलेश जाटव हत्या मामले में पुलिस ने छह आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली है,आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हुए हथियार भी बरामद किए गए हैं,हालाँकि दो आरोपी अब भी पुलिस की पहुँच से दूर हैं,दरअसल बीती पाँच सितंबर को शहर के अटेर रोड स्थित चंदनपुरा इलाक़े में नीलेश जाटव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,नीलेश अपने एक दोस्त के विवाद में मदद करने गया था जहाँ आरोपियों ने अंधाधुंध फ़ायरिंग में उसे मौत के घाट उतार दिया था,घटना के बाद से ही आरोपी फ़रार थे,वहीं पुलिस पर भी इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का दबाव बना हुआ था,इस केस को सुलझाने के लिए देहात थाना पुलिस के साथ ही पाँच विशेष टीम बनाई गई थीं,घटना को अंजाम देने वाले आरोपी देहात थाना क्षेत्र के मुड़ियाखेरा इलाक़े में छिपे हुए हैं और फरार होने की फ़िराक़ में हैं,इस पर तुरंत बताए गए स्थान पर पुलिस की सभी टीमों ने दबिश दी और मौक़े से 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है,देहात थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि, ये पूरा मामला एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ से जुड़ा हुआ है,उन्होंने बताया कि निलेश के दोस्त की बहन से ये आरोपियों में से तीन बाइक सवार बदमाश छेड़छाड़ करते थे जिसकी शिकायत उसने अपने भाई और निलेश के दोस्त से की थी उसी दोस्त के मदद के लिए निलेश जाटव घटनास्थल पर गया था,उन्होंने बताया कि उसके भाई, एक अन्य दोस्त और नीलेश ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन तीनों आरोपी भाग निकले लेकिन उनकी बाइक वहीं छूट गई,कुछ समय बाद वे अपने साथियों के साथ बाइक वापस लेने आये तो दोनों पक्षों में विवाद हुआ जिसमें आरोपी पक्ष ने अवैध हथियारों से फ़ायरिंग शुरू कर दी इस फ़ायरिंग में गोली लगने से निलेश जाटव की मौत हुई थी पुलिस के मुताबिक़ मामले में आरोपी अवनीश डीके, पवन बघेल, सत्यम शर्मा, धीरज राजपूत, नारायण मिश्रा और सूरज अटल को गिरफ़्तार किया गया है,हालाँकि सूरज अटल स्कूली छात्रा का ही भाई है जिसने निलेश को मदद के लिए बुलाया था लेकिन उसे भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है क्यूँकि उसके पास भी घटना के दौरान अवैध कट्टा मिला था जिसका उपयोग उस विवाद में फ़ायरिंग के दौरान हुआ था,वहीं पुलिस अब दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें