स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
भिंड में गुंडो की गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है, आए दिन गुंडो द्वारा आम लोगों के मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, गुंडो द्वारा मारपीट का ऐसा ही एक वीडियो आज फिर वायरल हुआ है, जिसमें फोटोकॉपी के दुकान चलाने वाले निशांत गौर को उसी के पड़ोस में रहने वाले गुंडे टाइप भाई लोगों द्वारा कराई गई 60 रुपए की फोटोकॉपी के पैसे मांगना महंगा पड़ गया, भाई लोगों ने उसकी जमकर मारपीट कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जानकारी के अनुसार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नंबर 1 के सामने रहने वाले शांतनु गौर ओर निशांत गौर फोटोकॉपी की दुकान चलाते हैं, उनके ही पड़ोस में रहने वाले बंटी और भानू गौर द्वारा कुछ दिन पहले 60 की फोटो कॉपी कराई गई थी, जिसके पैसे शांतनु ने अपने पड़ोसी बंटी गौर से मांगता था, लेकिन बंटी और भानू इसी पैसे मांगने को लेकर रंजिश माने हुए थे, आज निशांत अपने भाई शांतनु गौर के साथ घर के दरवाजे पर बैठा था तो बंटी और भानू गौर आये और दोनों भाइयों की पहले लात घूसों फिर डंडों से मारपीट करने लगे, डंडा लग जाने के कारण निशांत गौर को सर में चोट आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, शांतनु की फरियाद पर कोतवाली थाना पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है, मारपीट की घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
प्रदीप शर्मा,ज़ी मीडिया,भिण्ड

Author: Star News MP



