स्टार न्यूज़ डेस्क/ग्वालियर
ग्वालियर में बीते दिनों युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले शहरी बदमाश सौरभ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के बाद देर शाम उसी इलाके में जूलूस निकाला, जहां उसने युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या की थी आरोपी को लेकर पुलिस जब निकली तो पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क पर चलते-चलते डंडे से उसकी पिटाई भी लगाई। इस दौरान राहगीरों ने उसका वीडियो भी बनाया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. झांसी रोड थाना क्षेत्र के कटोरा ताल रोड पर कॉफी पीने गए आभास शर्मा की 2 सितम्बर की रात 11 बजे बाइक स्टैंड पर लगाने के बिबाद में हप्ता बसूली गुंडो द्वारा चाकुओं से गोद कर बेरहमी से हत्या की गई थी, इसमें दो अन्य युवक भी चाकू लगने से गंभीर घायल हुए थे, मामले में पुलिस ने पुष्पेंद्र परिहार, नरसिंह कुशवाह, शेरू गुर्जर, नरेंद्र खटीक, देवेंद्र राणा को पकड़ चुकी थी लेकिन मुख्य आरोपी सौरभ फरार था, सौरभ से ही मृतक का झगड़ा हुआ था, इसी से झगड़ा होने के बाद पूरा विवाद बढ़ा और युवक की हत्या हो गई,पुलिस ने नो लोगों को आरोपी बनाया है,हालांकि तीन आरोपी अभी भी फरार है जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है,छटवे मुख्य आरोपी सौरभ को क्राइम ब्रांच और झांसी रोड थाने की पुलिस ने कैंसर पहाड़ी से गिरफ्तार किया है, इसके बाद पुलिसकर्मी आरोपी को उसी इलाके में लेकर पहुंचे, जहां उसने हत्या की थी, यहां उसका जूलुस निकाला गया, पुलिस ने उससे घटनास्थल के बारे में पूछताछ की, इसके बाद उसे थाने ले जाया गया, इस दौरान पुलिसकर्मी आरोपी की पिटाई लगाते हुए भी दिखाई दिए, एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी होने के कारण उसे घटनास्थल पर परीक्षण के लिए ले जाया गया था और यह पुलिस इन्वेस्टिगेशन का पार्ट है,आरोपी से पूछताछ कर पुलिस ने जरूरी जानकारियां जुटायी है।

Author: Star News MP



