
स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
भिंड जिले की लहार पुलिस को विदेशी ब्रांडेड शराब से भरा ट्रक पकड़ने में सफलता हासिल की है, पकड़ी गई विदेशी ब्रांडेड शराब की बाजारु कीमत एक करोड रुपए से अधिक बताई जा रही है,पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सभी प्रकार के तस्कर सक्रिय है, इसी के चलते भिंड पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया हुआ है, लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि लहार इलाके से विदेशी शराब से भरा हुआ एक ट्रक गुजरने वाला है, जिसकी सूचना पर शाहपुरा मोड पर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाया और कुछ देर बाद ही एक आईसर कैंटर गाड़ी आती हुई दिखी जिसको रोक कर चेकिंग करने पर उसमें दवाइयां की पेटियां भरी हुई दिखाई दी जिनको खोलकर चेक किया गया तो उनमें शराब की विदेशी ब्रांड की बोतल में भरी हुई पाई गई, जिसको थाने में लाकर गिनती की गई तो उसमे 600 से अधिक विदेशी शराब की पेटियां बरामद हुई,पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो जानकारी मिली कि शराब राजस्थान से लाई गई थी, पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि यह शराब कहां और किसको खपाई जानी थी, भिंड पुलिस की 10 दिन के भीतर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है पहले भिंड पुलिस ने 36 क्विंटल डोडा चुरा बरामद किया था उसके बाद अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप जिसमें कट्टे और पिस्तौल समेत 39 हथियार बरामद किए थे अब शराब की बड़ी के पुलिस ने पड़कर अवैध कारोबार करने वाले कारोबारी को सख्त संदेश देने का प्रयास किया है।

Author: Star News MP



