
स्टार न्यूज़ डेस्क /भिण्ड
ग्रेड पे बढ़ाने की माँग को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में पटवारी हड़ताल पर है,इनका आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है सरकार की नज़रअंदाज़ी और वादा ख़िलाफ़ी के चलते नाराज़ पटवारी संघ ने भिंड ज़िला मुख्यालय पर एकत्रित हो कर आज तिरंगा यात्रा निकाली और कलेक्ट्रेट पहुँच कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा,पटवारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष शर्मा का कहना है कि सरकार द्वारा वादा करने के बाद भी पटवारियों का ग्रेड पे 25 साल से यथावत 2100 रुपये है जिसे 2800 किया जाना था,लेकिन नहीं किया गया इसी माँग को लेकर अब बीते 28 अगस्त से उनकी हड़ताल जारी है,लेकिन अब तक सरकार के किसी नुमाइंदे ने उनसे संपर्क तक नहीं किया है,हड़ताल की वजह से फील्ड में काम रुक चुका है,और किसान परेशान है, लेकिन अपनी जायज माँगों को लेकर उनका आंदोलन भी अब मजबूरी बन गया है,जब तक माँगे नहीं पूरी होंगी तब तक इसी तरह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी,तिरंगा यात्रा अटेर रॉड हनुमान मंदिर से सुरु होकर परेड चौराहा ओर बाजार से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुच कर ज्ञापन के साथ गाँधीबादी तरीके से रैली का समापन हुआ,रैली में पहुँचे पटवारियों में रैली के दौरान मनीष शर्मा , देवेश शर्मा, उत्तम नारायण शर्मा,चेतन दुबे,शौरभ पचौरी,संजय शर्मा, राघवेंद्र सिंह, मणि चौहान, अर्चना भदौरिया, सीमा सिंह, ममता नरवरिया, संगीता भदोरिया, कौशल्या दोहरे, सुष्मलता, राजीव सिंह, शिवांशु मिश्रा, मधुसूदन सिंह, जितेंद्र सिंह, अनूप सिंह, राहुल दुबे, ऋषभ शुक्ला, अनुराग त्रिपाठी सहित करीब तीन सैकडा पटवारी और कोटवार मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा के दौरान कोटवारों का भी मानदेय बढाए जाने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया। हाथों में तिरंगा लेकर तीन सैकडा से अधिक जिले के पटवारी और कोटवार इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।


Author: Star News MP



