
प्रदीप शर्मा/भिण्ड
भिंड के एक युवक की भोपाल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने के बाद डेड बॉडी को भिंड लाये परिजनों ने होटल मालिक पर हत्या के आशंका जाहिर करते हुए इंदिरा गांधी तिराहे पर जाम लगा दिया, एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन की समझाइए के बाद परिजनों ने जाम खोला।
-इकलौता चिराग था रामू घर का,
जानकारी के अनुसार भिंड शहर के वार्ड नंबर 36 गोविंद नगर में रहने वाले दशरथ शिवहरे का इकलौता बेटा रामू शिवहरे प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित गांधीनगर के रंग लाल ढाबा पर नौकरी करता था और 27 अगस्त को भिंड से पैसे लेने की कहकर भोपाल के लिए रवाना हुआ था लेकिन 29 अगस्त को ढाबा मालिक का परिजनों पर फोन आया और उसने बताया कि आपके बेटे रामू शिवहरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, घटना की जानकारी लगते ही परिजन भोपाल पहुंचे और वहां पर उन्हें अपने बेटे की डेड बॉडी पीएम हाउस में मिली और वह उसे आज लेकर भिंड पहुंचे जहां उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए शहर कोतवाली के सामने इंदिरा गांधी तिराहे पर डेड बॉडी रखकर जाम लगा दिया।
-भोपाल के गांधीनगर स्थित ढाबे पर करता था नोकरी,
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और पुलिस प्रशासन ने समझाइए देकर जाम खुलबया, पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों को बताया कि
भोपाल में मर्ग कायम है और जांच के बाद जो भी घटना के तथ्य होंगे वह सामने आ जाएंगे और निष्पक्ष कार्रवाई होगी।


Author: Star News MP



