
स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
भिंड में एक बस सवार युवक को रंगदारी महंगी पड़ गई,मेहगांव स्टॉपेज पर उतरते ही बस स्टाफ से बतमीजी करने लगा जिस पर बस स्टाफ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी,जिसका वीडियो बस स्टेंड पर किसी ने वना कर सोसल मीडिया पर बायरल कर दिया, जानकारी के अनुसार ग्वालियर से भिंड आ रही यात्री बस में मेहगाँव जाने के लिए ग्वालियर से एक युवक चढ़ा था जो पहले तो रंगदारी में युवक ने किराया देने से मना कर दिया लेकिन स्थानीय तौर पर विवाद ना बने इसलिए उसे बस में सफर करने से नहीं रोका गया,लेकिन रास्ते में वह अन्य यात्रियों से भी अभद्रता करने लगा एक यात्री के पास मौजूद पानी की बॉटल छीन कर पीने लगा उस यात्री ओर कंडक्टर ने रोका तो गाली गलौज करते हुए मेहगाँव में देख लेने की धमकी दी, जब बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उसे रोकना चाहा तो उन्हें भी धमकाने लगा, ऐसे में मेहगाँव पहुचते ही युबक बस कंडक्टर से उलझने लगा तभी यात्री बस के ड्राइवर क्लीनर ने अपने अन्य सहयोगी मौक़े पर बस से उतर आए फिर क्या था मौक़े पर मौजूद रहे एक दर्जन लोगों ने उसे पकड़ कर जमकर पीटा इस बीच मौक़े पर पहुँचे एक पुलिसकर्मी ने बीच बचाव करने का प्रयास भी किया लेकिन लगातार आरोपी युवक की बढ़ती अभद्रता से आक्रोशित लोगों ने बुरी तरह आरोपी की पिटाई कर दी,हालाँकि इस मामले में अब तक पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत नहीं पहुची हैं, लेकिन पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

Author: Star News MP



