प्रदीप शर्मा/भिण्ड
प्रदेश के साथ-साथ भिंड जिले के हल्का पटवारी भी बीती 28 अगस्त से कामकाज बंद कर हड़ताल पर बैठे हुए हैं, सरकार द्वारा बीते तीन दिनों में मांगें नहीं माने जाने पर भिंड के पटवारीयों ने आज शहर के गौरी किनारे गणेश मंदिर पर एकत्रित होकर धरने पर बैठे और वहीं पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने सर के बालों की आहुति देकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए मुंडन कराया, वही पटवारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष शर्मा का कहना है कि उनकी एकमात्र मांग है कि उनकी 2800 रुपए ग्रेड पे किया जाए जो उन्हें वर्तमान में 2100 सौ रुपये मिल रही है, बीते 25 वर्षों से उनकी यही मांग लगातार चली आ रही है और सरकार है सुन नहीं कर रही है साथ ही मनीष शर्मा का कहना है कि पटवारीयों को ट्रैवलिंग एलाउंस 258 रुपए महीना मिलता जब के पेट्रोल का रेट 110 रुपये से अधिक है, साथ ही कई पटवारीयों को अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है जिसकी एवज में कोई भी अलाउंस नहीं मिलता है, साथ ही हाउस रेंट 300 रुपये महीना मिलता है जब कि आज के समय में इतने रुपए में कोई अपने घर के बाहर चबूतरे पर भी महीना भर नहीं सुलायगा


Author: Star News MP



