Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

भिंड में बांधी गई विश्व की सबसे बड़ी राखी, गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुई दर्ज बिगेस्ट ऑफ वर्ल्ड राखी, लंदन से आकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड के प्रतिनिधि ने दिया प्रमाण पत्र।

प्रदीप शर्मा/भिण्ड


चंबल अंचल के भिंड जिले का नाम आज गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं शामिल हो चुका है,जिसका प्रमाण पत्र गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड के प्रतिनिधि ने लंदन से आकर अशोक भारद्वाज को प्रदान किया, दरअसल समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी नेता अशोक भारद्वाज विश्व की सबसे बड़ी 25 फीट ऊंचाई और 1150 फीट लंबाई के आकार की राखी बनवा कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है जिसके लिए रक्षाबंधन के दूसरे दिन यानी आज 31 अगस्त को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि ऋषि नाथ,एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि भानुप्रताप सिंहने,वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि नवनीत ने और ओएमजी बुक ऑफ रिकार्ड के प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने दिया, दुनिया की पांच कंपनियों के प्रतिनिधि आज भिंड के मेहगांव ओर दुनिया की बिगेस्ट राखी का मेजरमेंट किया मंच से दुनिया की सबसे बड़ी राखी होने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा करते हुए पांचो कंपनियों के प्रतिनिधियों ने, दुनिया की सबसे बड़ी राखी निर्माण करने वाले अशोक भारद्वाज को प्रमाण पत्र दिए, दुनिया की सबसे बड़ी राखी का प्रमाण पत्र देने वाले कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि किसी भी चीज को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने के लिए लिए कई पैरामीटर का पालन करता होता है है जिनमे सबसे पहले देखा जाता है कि यूनीक आइडिया हो, दूसरा मेंजरेबल होना चाहिए यानी जिसकी नापतोल हो सके, तीसरा ब्रेक ब्रेकेबल होना चाहिए यानी जो कभी ना कभी तोड़ा जा सके, चौथा रिकॉर्ड सेफ्टिबल होना, यानी जिसमें किसी प्रकार का खतरा न हो, हालांकि राखी को बनाने के लिए एक दर्जन से अधिक कारीगर बाहर से बुलाए गए थे जिनके साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने 15 दिन की मेहनत कर राखी का निर्माण कार्डबोर्ड और थर्मकोल से कराया गया राखी का पहला सबसे बड़ा चक्र 25 फीट डायमीटर का था उसके बाद घटते क्रम में राखी के कई चक्र बनाए गए और उन्हें कपड़ों द्वारा बनाई गई एक विशाल 1150 फीट की रस्सी को जोड़ते हुए दोनों ओर से मंच तक लाया गया और आखिर में राखी का धागा बांधकर उसे दंदरौआ धाम मंदिर महंत रामदास महाराज और अशोक भारद्वाज को मंच पर बहनों ने इस विशालकाय राखी के शिरों को बांध कर विश्व रिकॉर्ड बनाया साथ ही अशोक भारद्वाज द्वारा इलाके की सभी बहनों को राखी बांधने के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें 20000 से अधिक बहनों ने कार्यक्रम में शामिल होकर हिस्सा लिया, आमंत्रित बहनों ने भारद्वाज को राखियां बांधी, भारद्वाज ने बहनों को साड़ी और मिठाई के डिब्बे भेट कर बिदा किया इस विशाल राखी को एक प्रदर्शनी के रूप में जन्माष्टमी तक फार्म हाउस पर ही रखा जाएगा।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें