स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के नूराबाद इंडस्ट्रियल एरिया इलाके के धनेला गांव अंतर्गत साक्षी फूड फैक्ट्री में पपीते से चेरी बनाने की फैक्ट्री के सेफ्टी टैंक में उतरे एक मजदूर की दम घुटने लगी तो उसे बचाने के लिए के बाद एक पांच मजदूर उसमें उतर गए और पांचो की सेफ्टी टैंक में संभवत बनी जहरीली गैस के चलते मौत हो गई, इस हादसे में तीन सगे भाइयों समेत पांच लोगों की जान चली गई, घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पहले मजदूरों से फैक्ट्री को खाली कराया गया उसके बाद सेफ्टी टैंक से पांचो को निकाल कर मुरैना जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टर पांचो को मृत घोषित कर दिया है, मृतकों में टिकटोली गांव के तीन सगे भाई रामावतार रामनरेश और धीर सिंह की जान चली गई, वही घुरैया बसई गांव के राजेश और गिरिराज की मौत हुई है घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: Star News MP



