Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

भिण्ड के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली तक जाने के लिए होना पड़ रहा है मजबूर।

स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
मेहगांव विधान सभा के गाता गांव के लोग बीते गई सालों से अपने खेतों पर जाने के लिए एक ओर जाने वाले आम रास्ते पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे के चलते ओर दूसरी और ग्रामीणों की 500 बीघा से अधिक खेती नदी के पार होने से बरसात के चार महीने खेतों पर नहीं जा पाते हैं जिससे किसने की खरीफ़ की फसल का नुकसान होता है, साथी खेतों पर रखवाली के लिए रोज-रोज तीन किलो मीटर का चक्कर लगा कर जाते है जिस बजह से ग्रामीण वैशली नदी पर रपटे की मांग कर रहे हैं, लेकिन सभी जगह गुहार लगाने के बाद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका आखिर थक हार कर ग्रामीण हजारो रुपये खर्च कर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के पास दिल्ली पहुंचे, जहां पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने गाता गांव के ग्रामीणों की समस्या  के हल के लिए गुहार लगाई जिस पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर में जिला प्रशासन के लिए किसने की समस्या के हल के लिए पत्र लिखकर दिया है, जो आज गाता गांव से एकत्रित होकर आए एक दर्जन ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह को भी सौंपा है, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदोरिया ने अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार को भेजने और वेसली नदी पर रपटा बनवाने का आश्वासन दिया है।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें