Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

भिंड में बनाई जा रही है विश्व की सबसे बड़ी राखी, गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में होगी दर्ज।

प्रदीप शर्मा

चंबल अंचल के भिंड जिले का नाम अब गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं शामिल होने जा रहा है, दरअसल समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी नेता अशोक भारद्वाज विश्व की सबसे बड़ी 25 फीट ऊंचाई की आकार की राखी बनवा कर विश्व रिकॉर्ड कायम करने जा रहे हैं जिसके लिए रक्षाबंधन के एक दिन बाद 31 अगस्त को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड, बर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओएमजी बुक ऑफ रिकार्ड सहित, दुनिया की पांच कंपनियों के प्रतिनिधि भिंड के मेहगांव पहुंचेंगे और राखी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा करेंगे, स्टार न्यूज़ एमपी से बातचीत करते हुए अशोक भारद्वाज ने बताया कि राखी को बनाने के लिए एक दर्जन से अधिक कारीगर बाहर से बुलाए गए हैं साथ ही उनके कार्यकर्ता और वे स्वयं राखी के निर्माण में सहयोग कर रहे हैं, दरअसल यह रिकॉर्ड अपने आप में इसलिए भी खास है कि अब तक यह रिकॉर्ड 20 फीट की राखी के रूप में दर्ज है,
भिंड ज़िले के मेहगाँव में रहने वाले भाजपा नेता और समाजसेवी अशोक भारद्वाज के फ़ार्म हाउस पर राखी बनाने का काम चल रहा है. भारद्वाज का कहना है कि, इस क्षेत्र की पहचान सिर्फ़ दस्यु पीड़ित नहीं नहीं है यह चम्बल वीरों की भूमि है और इसे सबसे ज़्यादा शहीदों के नाम से भी जाना जाता है, बिज़नेसमैन से समाजसेवी और फिर राजनेता बने अशोक भारद्वाज ने राखी के विश्व रिकॉर्ड के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि एक दिन कार्यकर्ताओं के साथ बैठे हुए मन में राखी का ख़याल आया कि अपने क्षेत्र की लाड़ली बहनों से राखी बँधवाते हैं. कार्यकर्ताओं का सुझाव आया की क्यों ना बड़ी रखी बनवाये. चर्चा करते करते गूगल पर सर्च करने लगे इसे देखते देखते मन में ख़याल आया की क्यों ना सबसे बड़ी राखी का विश्व रिकॉर्ड ब्रेक किया जाए, बस फिर इसकी तैयारी शुरू कर दी


राखी फोम, कार्डबोर्ड, लकड़ी और कपड़े जैसे मैटेरियल से, आकर्षक डिजाइन और कलर में बनकर तैयार हो रही है, इस राखी का व्यास 25 फीट का रहने वाला हैं, इसके बाद इसके दोनों ओर 15 फीट के गोले जुड़ेंगे, इसके बाद 10, 5 और 2 फीट तक के गोलाकार आकृतियां एक के ऊपर एक जोड़ कर सुंदर और विशाल राखी बनकर तैयार हो रही है, और इसकी लंबाई भी विश्व रिकॉर्ड की और ले जायी जा रही है, हालाँकि यह कितनी होगी अभी नहीं कहा जा सकता।
अशोक भारद्वाज ने बताया कि जब उन्होंने फैसला ले लिया कि दुनिया की सबसे बड़ी राखी बनाने वाले हैं तो इसके बाद लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और ओएमजी बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट के ज़रिये जानकारी लेकर उनसे संपर्क किया और उन्हें अपने इस प्रयास के बारे में बताया,जिसके बाद पाँचो से स्वीकृति मिल चुकी है, 31 को पांचो वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी यहाँ आयेंगे जिसके लिए तैयारियाँ जोरोंशोरों से चल रही हैं,
31 अगस्त को मेजरमेंट और अन्य आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद उसी दिन इसे विश्व की सबसे बड़ी रखी घोषित किया जाएगा और सर्टिफिकेट दिया जाएगा, इसके बाद इस राखी को एक विशाल प्रदर्शनी के रूप में जन्माष्टमी तक रखा जाएगा।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें