Search
Close this search box.
  • contact for advertisment
  • IAS Coaching

स्कूटर खरीदें या बाइक, कंफ्यूजन में निकल रहे हैं दिन, कौन रहेगा आपके लिए बेहतर, आइये दूर करें असमंजस

हाइलाइट्स

स्कूटर और बाइक लेने से पहले आपको अपना बजट देखना होगा.
यदि आप माइलेज चाहते हैं तो बाइक बेहतर विकल्प है.
वहीं स्कूटर एक कंफर्टेबल सवारी है.

नई दिल्‍ली. टू व्हीलर खरीदने के दौरान हमेशा ये कंफ्यूजन बना रहता है कि स्कूटर खरीदा जाए या मोटरसाइकिल. दोनों के अपने अपने फायदे और नुकसान हैं लेकिन टू व्हीलर खरीदने के दौरान हमेशा घर के पुरुषों की पहली पसंद मोटरसाइकिल होती है तो महिलाओं और बुजुर्गों की पसंद स्कूटर होता है. इसके पीछे सभी के अलग अलग तर्क भी होते हैं. इसी के चलते जल्द ही कोई निर्णय नहीं हो पाता और दो पहिया खरीदने की बात टलती रहती है. हालांकि टू व्हीलर खरीदने के दौरान हमें केवल कुछ जरूरतों को समझने की जरूरत होती है और हम एक अच्छा विकल्प अपने लिए आसानी से चुन सकते हैं.

यदि आप अपने लिए एक परफेक्ट शहरी टू व्हीलर की तलाश में हैं जो ट्रैफिक के दौरान आपको कम थकाए तो आपके लिए स्कूटर एक बेहतर विकल्प हो सकता है. लेकिन यदि आप लंबा ट्रैवल करते हैं तो स्कूटर की सवारी थकाने वाली भी हो सकती है, ऐसे में आपके लिए मोटरसाइकिल एक बेहतर विकल्प है.

ये भी पढ़ेंः सावन के सोमवार पत्नी को दें ये खास कार, खाली हाथ जाएं शोरूम, 9 हजार की किस्त में आएगी 24 के माइलेज वाली गाड़ी

तय करें बजट
टू व्हीलर खरीदने से पहले तय करें कि आपका बजट क्या है. यदि आपका बजट 70 हजार तक का है तो मोटरसाइकिल आपके लिए बेहर विकल्प होगी. इसका कारण है कि स्कूटरों की कीमत कुछ ज्यादा होती है. स्कूटर खरीदने के लिए आपको 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं.

ज्यादा माइलेज किसका
यदि आपका बजट टाइट होने के साथ ही माइलेज की भी चाहत है तो आपके लिए स्कूटर नहीं बना है. क्योंकि स्कूटर की कीमत ज्यादा होने के साथ ही इनका माइलेज कुछ कम होता है. स्कूटर आपको 50 से 55 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. वहीं एक कम पावर की बजट मोटरसाइकिल का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का हो सकता है.

कंफर्ट
यदि कंफर्ट की बात की जाए तो स्कूटर का कोई मुकाबला नहीं है. इनकी सीट और सिटिंग पोस्चर ज्यादा आरामदायक होता है. स्कूटर चलाने के दौरान आपको कम थकान महसूस होगी क्यों कि इसमें न क्लच होता है और न गियर ऐसे में आपको ट्रैवल करने में एग्जर्शन कम होता है.

स्टोरेज बड़ा कारण
यदि आपको स्टोरेज चाहिए तो बाइक आपके लिए बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि बाइक में स्टोरेज के लिए कोई व्यवस्‍था नहीं होती है. स्कूटर में स्टोरेज की व्यवस्‍था होती है और इसमें आप आराम से काफी सामान अपने साथ ले जा सकते हैं.

घर में कौन चलाएगा
यदि घर में दो पहिया केवल किसी पुरष को ही चलाना है तो मोटरसाइकिल बेहतर विकल्प है लेकिन यदि टू व्हीलर आपके घर में बुजुर्ग और महिलाएं भी चलाएंगी तो आपके लिए स्कूटर ही बेहतर विकल्प होगा क्योंकि ये चलाने में आसान और कंफर्टेबल है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Scooter

Source link

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें