• contact for advertisment
  • IAS Coaching

मध्य प्रदेश का एकमात्र रीपोल होगा भिंड जिले में, अटेर विधानसभा के किशुपुरा नंबर-3 की पोलिंग क्रमांक 71 पर 21 नवंबर को होगा रिपोल,बूथ कैपचरिंग की पुष्टि होने पर चुनाव आयोग ने लिया फैसला।

भिंड जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और हिंसा रहित मतदान कराए जाने के दावे हर बार की तरह इस बार भी किए गए थे, लेकिन भिंड जिला प्रशासन एक बार फिर निष्पक्ष और हिंसा रहित मतदान करने में नाकाम साबित हुआ है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का एकमात्र रिपोल भिंड जिले के अटेर विधानसभा में 21 नवंबर को कराया जाएगा, जिसकी सूचना चुनाव आयोग ने जारी की है, भिंड कलेक्टर ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया है कि अटेर विधानसभा क्षेत्र के किशुपुरा नंबर-3 के मतदान क्रमांक 71 पर बूथ कैपचरिंग की वीडियो फुटेज के साथ शिकायत की गई थी जिसके उपरांत चुनाव आयोग ने रिपोल का फैसला लिया है, जिसके लिए 20 नवंबर को पोलिंग पार्टियों रवाना होंगी और 21 नवंबर को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जाएगा,
दरअसल अटेर से भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए 16 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान के लिए याचिका दाखिल की थी, मामले में शिकायत को मज़बूत करने के लिये बतौर सबूत बीजेपी प्रत्याशी ने एक वीडियो भी चुनाव आयोग को उपलब्ध कराया था जिसमें विधानसभा क्षेत्र के किशुपुरा न. 3 पर बने मतदान केंद्र क्रमांक- 71 पर बूथ कैप्चरिंग कर एक ही व्यक्ति बार-बार ईवीएम मशीन पर जाकर मतदान करते दिखाई दे रहा है, इस वीडियो के आधार पर निर्वाचन आयोग ने इस केंद्र पर पुनर मतदान करने का फैसला किया है, भिड़ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव में बताया कि, रीपोलिंग के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की गई है जहां सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें